FLOP **** (News Rating Point) 26.12.2015
हरियाणा में कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने खिलाफ विजिलेंस की एफआईआर की वजह से इस सप्ताह चर्चा में आये. हुड्डा पर पंचकुला में इंडस्ट्रियल प्लॉट आवंटन में अनियमिता का आरोप है. विजिलेंस विभाग ने हुड्डा के अलावा तीन अन्य लोगों और दूसरे लाभ लेने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. मामला 2013 में हुए आंवटन का है, जिसकी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जांच के आदेश दिए थे. हरियाणा के मुख्यमंत्री एमएल खट्टर का कहना है कि पंचकुला में इंडस्ट्रियल प्लॉट को मनमर्जी से बांटा गया था और इसी की जांच हो रही है. यह बदले की कार्यवाही नहीं हैं.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)