HIT *** (News Rating Point) 30.01.2016
नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पड़पोते चंद्र बोस बीजेपी में शामिल होने की वजह से चर्चा में रहे. इस सप्ताह पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में चंद्र बोस को बीजेपी की सदस्यता दी गई. हावड़ा रैली में मंच पर अमित शाह ने चंद्र बोस को भाजपा का झंडा थमाया. यह तो चर्चा में है ही कि सरकार ने पिछले शनिवार को ही नेताजी से जुड़ी 100 फाइलों को सार्वजनिक किया था. चंद्र बोस ने कहा है कि वह पार्टी में औपचारिक रूप से शामिल होने के बाद बताएंगे कि उन्होंने ऐसा क्यों किया. बीजेपी के इस कदम को अगले साल प. बंगाल में होने वाले चुनावों से जोड़कर भी देखा जा रहा है. भाजपा को लगता है कि चंद्र बोस के पार्टी से जुड़ने पर उसे फायदा हो सकता है.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=oR06txo4yBI” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=3mcEJr7RWqk” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=lKMV7WLEUlI” width=”400″ height=”300″]