Dipak Haldar TMC

0
FLOP ***** (News Rating Point) 19.09.2015

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के निर्देश पर सोमवार को उनकी ही पार्टी के विधायक दीपक हलदर गिरफ्तारी के चलते चर्चा में रहे. उन पर शैक्षणिक परिसर में हुई हिंसा में शामिल होने का आरोप है. दक्षिण 24 परगना जिले के फकीरचंद कॉलेज में तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद के दो गुटों में हुई हिंसक झड़प के दौरान कई छात्रों के घायल हो होने के बाद ममता ने विधायक की गिरफ्तारी का निर्देश दिया. जिला पुलिस ने बताया कि हलदर झड़प के दौरान मौके पर देखे गए थे. पुलिस के अनुसार विद्यार्थियों के दोनों गुट ने करीब एक घंटे पर एक दूसरे पर लाठियां चलायीं. परिसर पर वर्चस्व इस टकराव की वजह हो सकती है. इसके अलावा बाद में दीपक हलदर को पार्टी से निलंबित भी कर दिया गया.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here