[su_button url=”https://newsratingpoint.com/mahendrasingh/” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
HIT *** (News Rating Point) 04.06.2016
असम जीत के बाद पहली बार लखनऊ पहुंचे भाजपा नेता अपने स्वागत के चलते इस सप्ताह चर्चा में रहे. चारबाग स्टेशन से उनका भव्य स्वागत शुरू हुआ तो वह पार्टी कार्यालय तक चला. अखबारों ने लिखा कि इस दौरान वह भावुक हो गए और पुरानी यादों को शेयर करते हुए रो पड़े. उन्होंने बताया कि एक समय वह लखनऊ बीजेपी ऑफिस में झाड़ू लगाते और टेबल साफ करते थे. असम में जीत दिलाने के बाद विधान परिषद सदस्य डॉ. महेंद्र सिंह रविवार की दोपहर पहली बार लखनऊ पहुंचे थे. हालांकि स्वागत और माला पहना कर नेताओं का चहेता बनने की भाजपाइयों की होड़ ने पार्टी की किरकिरी करा दी थी और भाजपाइयों के दो गुट रविवार को भिड़ गए थे.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=OmLOUi0BR4Y” width=”400″ height=”300″]