Dulu (Dhullu) Mahto BJP Jharkhand

0

[su_button url=”http://myneta.info/jharkhand2014/candidate.php?candidate_id=886″ target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

FLOP ***** (News Rating Point) 23.01.2016
एक मामले में एक साल की सजा के फैसले के चलते झारखंड में बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो चर्चा में रहे. उत्पाद निरीक्षक की हिरासत से आरोपी सहदेव महतो को छुड़ाने के मामले में कोर्ट ने बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो को दोषी ठहराया. प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी मो. उमर ने इस बुधवार को सुनवाई पूरी करते हुए विधायक को एक साल साधारण कारावास की सजा सुनाई. उत्पाद निरीक्षक रामलीला रवानी ने 26 दिसंबर 2006 को बरोरा थाना क्षेत्र में सहदेव महतो के ठिकाने पर छापेमारी कर अवैध रूप से विदेशी शराब बेचने का मामला पकड़ा था. आरोप है कि एक्साइज इंस्पेक्टर और उनकी टीम सहदेव को हिरासत में लेकर जा रही थी, इसी दौरान सीआइएसएफ चेकपोस्ट के पास ढुल्लू महतो ने उसे घेर लिया और सहदेव को छुड़ा लिया. अभियोजन की ओर से सात गवाहों ने अपना बयान दर्ज कराया था. गवाहों के बयान के आधार पर कोर्ट ने ढुल्लू महतो को सरकारी काम में बाधा डालने का दोषी पाया.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here