सीएम पर अभद्र टिप्पणी के चलते अनुराग भदौरिया पर हीरो ने कराई एफआईआर, चर्चा

0

एनआरपी डेस्क
लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करने पर सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया के खिलाफ हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। आरोप है कि भदौरिया ने न्यूज चैनल एबीपी गंगा पर डिबेट के दौरान यह अभद्र टिप्पणी की। इस खबर को मीडिया में तरजीह दी गई है।

 

 

 

असल में एबीपी गंगा पर एंकर राजेंद्र देव डिबेट संचालित कर रहे थे। इस डिबेट में बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता हीरो वाजपेयी और समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया मौजूद थे। इसी डिबेट में अनुराग भदौरिया ने टिप्पणी की, जिसे अभद्र बताया जा रहा है। इसके बाद बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेई के साथ पार्टी समर्थक थाने पहुंचे और एफआईआर दर्ज कराई। बाजपेई ने आरोप लगाया कि सपा प्रवक्ता ने ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ का नाम भी शरारत पूर्ण तरीके से जानबूझकर गलत उच्चारण करते हुए लिया। अपनी अभद्र टिप्पणी से सपा प्रवक्ता ने धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने का काम किया है।

पुलिस का कहना है कि टीवी चैनल में डिबेट के दौरान सपा प्रवक्ता के कहे गए कथन की सीडी लेकर जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here