जगदीप धनखड़ जीते, देश के नए उप राष्ट्रपति बने

0

दिल्ली। देश के नए उपराष्ट्रपति चुनाव के परिणाम आ गए हैं. एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को 386 वोटों के अंतर से हरा दिया है। उन्हें 528 वोट मिले।
वोटिंग में पूर्व प्रधानमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह ने भी व्हील चेयर पर पहुंचकर वोटिंग की. इस चुनाव में मुकाबला NDA उम्मीदवार जगदीप धनखड़ और विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा के बीच था। 80 वर्षीय अल्वा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता हैं और वह राजस्थान के राज्यपाल के रूप में भी काम कर चुकी हैं। वहीं, धनखड़ 71 वर्ष के हैं और वह राजस्थान के प्रभावशाली जाट समुदाय से ताल्लुक रखते हैं, उनकी पृष्ठभूमि समाजवादी रही है।
बंगाल के पूर्व राज्यपाल धनखड़ की स्थिति पहले से मजबूत थी। विपक्षी दलों में उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर मतभेद भी सामने आए हैं, क्योंकि TMC ने मतदान प्रक्रिया से दूर रहने का ऐलान किया है। वहीं, TRS, AAP, AIMIM और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अल्वा के समर्थन की घोषणा की थी। JDU, YSR कांग्रेस, BSP, अन्नाद्रमुक और शिवसेना ने धनखड़ का समर्थन कर का ऐलान किया था।
भाजपा के खुद के 394 सांसद हैं, मनोनीत 5 सांसद हैं और जदयू, एआईएडीएमके, लोजपा जैसे सहयोगी दलों के 47 सांसद हैं. इस तरह एनडीए के सांसदों की संख्या 446 पहुंच जाती है. वहीं, जो अन्य पार्टियां धनखड़ का समर्थन कर रही हैं, उनमें बीजेडी के 21, वाईएसआरसी के 31, बसपा के 11, अकाली दल के 2, टीडीपी के 4 और शिंदे गुट शिवसेना 12 सांसद हैं. इस तरह धनखड़ के पक्ष में कुल 527 सांसद साफ थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here