Jitan Ram Manjhi

0

​​HIT 1/2* (News Rating Point) ​07.03.2015​
जीतन राम मांझी मुख्यमंत्री के पद से हटने के बावजूद चर्चा में बने रहे. हिन्दुस्तान, प्रभात खबर, राजस्थान पत्रिका, पंजाब केसरी सहित तमाम अखबारों और चैनलों ने खबर चलाई- राज्य सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के कार्यकाल के अंतिम एक पखवाड़े में कैबिनेट की तीन बैठकों में अन्यान्य प्रस्तावों के तहत लिए गए 34 फैसलों को रद्द कर दिया है. अब विभाग अगर चाहे तो वैसे प्रस्ताव पूरी प्रक्रिया अपनाते हुए नए सिरे से कैबिनेट को भेज सकता है. इस पर विचार के बाद राज्य कैबिनेट फैसला करेगी. यह निर्णय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया. कैबिनेट ने 11 प्रस्तावों को मंजूरी दी. गौरतलब है कि कई बड़े फैसले राज्य में राजनीतिक अनिश्चितता के बीच लिए गए थे.
प्रभात खबर, अमर उजाला सहित तमाम अखबारों और चैनलों ने मांझी की नए मोर्चे को खबर में जगह दी. अमर उजाला- केजरीवाल की ‘आप’ की तर्ज पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार में ‘हम’ (हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा) नाम से अपना अलग मोर्चा बना लिया है. शनिवार को ‘बिहार बचाओ कार्यकर्ता सम्मेलन’ में मांझी ने अपने नए मोर्चे का ऐलान किया. इस मौके पर मांझी गुट के सभी पूर्व मंत्री व विधायक उपस्थित हुए. करीब छह घंटे तक मांझी ने नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर भड़ास निकालते हुए सनसनीखेज आरोप भी लगाए. मांझी ने कहा कि उनके हटने पर नीतीश कुमार ने दिल्ली स्थित बिहार निवास को गंगा जल से धुलवाया है. उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें केवल सात से 19 फरवरी तक ही काम करने का मौका मिला. इसके अलावा बाकी समय वह रिमोट ही बने रहे. उन्होंने कहा कि वह 16 मार्च से ‘बिहार बचाओ यात्रा’ के राज्यव्यापी अभियान पर निकलेंगे और जनता को बताएंगे कि उन्हें किस प्रकार काम करने से रोका गया. यह यात्रा मुजफ्फरपुर से शुरू होगी. 17 अप्रैल को गांधी मैदान में ‘गरीब स्वाभिमान रैली’ का आयोजन किया जाएगा. इससे पहले मांझी सरकार में मंत्री रहे नरेंद्र्र सिंह ने कहा कि नीतीश सरकार में भ्रष्ट अफसरों का मनोबल बढ़ गया है. टाइम्स ऑफ़ इंडिया- Manjhi floats new front to `expose’ Nitish-Jainarain Pandey- Former CM Jitan Ram Manjhi on Saturday floated the `Hindustani Awam Morcha’ (HAM) as a stepping stone to his larger plan of a political party likely to be launched in April after the state legislature’s budget session ends on April 22. “AAP ke baap honge HAM in Bihar (We will be stronger in Bihar than AAP is in Delhi),“ Manjhi said. हिन्दुस्तान ने लिखा- मांझी ने नया मोर्चा खोला हम​.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here