[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Krishna_Raj” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
HIT ***** (News Rating Point) 09.07.2016
महिला एवं दलित अधिकारों की आवाज बुलंद करने वाली उत्तर प्रदेश शाहजहांपुर से सांसद कृष्णा राज को केन्द्रीय मंत्रिमण्डल में शामिल होने की वजह से चर्चा में आयीं. अखबारों ने लिखा कि उनको शामिल करना का मकसद जहां एक ओर मोदी सरकार में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाना है, वहीं उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में अनुसूचित जाति के मतदाताओं को लुभाना भी है. पासी मतदाताओं में खासा प्रभाव रखने वाली 49 वर्षीय कृष्णा रुहेलखण्ड स्थित शाहजहांपुर (सुरक्षित) सीट से भाजपा की सांसद हैं. उन्हें केन्द्रीय मंत्रिमण्डल में शामिल किये जाने से भाजपा को पासी समाज में पैठ बनाने में मदद मिलने की सम्भावना है. कृष्णा वर्ष 1996 और 2007 में विधायक रह चुकी हैं. वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने छात्रवृत्ति और बाढ़ के मुद्दों को जोरशोर से उठाया और सांसद चुनी गयीं. अवध विश्वविद्यालय से परास्नातक कृष्णा एक समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता होने के साथ-साथ कृषि के क्षेत्र में भी महारत रखती हैं. पहली बार सांसद चुने जाने के बाद वह काफी सक्रिय रही हैं. वह संसद की ऊर्जा सम्बन्धी स्थायी समिति तथा ग्राम्य विकास, पंचायतीराज तथा पेयजल एवं साफसफाई मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति की सक्रिय सदस्य भी हैं.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=uU1426H3vYk” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=oJV68vhpjFc” width=”400″ height=”300″]