HIT * (News Rating Point) 11.04.2015
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव समाजवादी कुनबे को एक करने की कवायद में मुलायम सिंह यादव के सबसे बड़े समर्थक बनकर उभरे. जनता परिवार में अपने दल के विलय के ऐलान के चलते वह खबरों में रहे.
janta Parivar merger done: Lalu
– The Indian Express
Six members of the Janata Parivar inched closer to a formal reunion on Sunday .While Rashtriya Janata Dal president Lalu Prasad said in Patna that the Janata Parivar merger had `happened’, Samajwadi Party’s MP Naresh Agaral told TOI in Lucknow that now only clearance from the Election Commission of India (ECI) was awaited to complete the formality. After a day-long meeting of the RJD’s national executive, Prasad announced: “The merger of six parties of Janata Parivar has already happened. The merger is final. Only a formal announcement will be made by Samajwadi Party (SP) chief Mulayam Singh Yadav.“
– The Times of India
बिहार की ऐतिहासिक राजधानी पाटलिपुत्र से राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने जनता परिवार में अपनी पार्टी के विलय का विधिवत एलान कर दिया. रविवार को आयोजित पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उन्होंने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव इस पर फैसला लेंगे. हालांकि जनता परिवार के नए दल का नाम अभी नहीं घोषित किया गया है. उच्च स्तर पर विलय की औपचारिकता पूरी हो चुकी है और नए दल के गठन की प्रक्रिया चल रही है.
– दैनिक जागरण
जनता परिवार के विलय की एक और बाधा दूर हो गई है. आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने अपनी पार्टी की मीटिंग में रविवार को विलय से संबंधित प्रस्ताव पास करवा लिया. अब आगे की रणनीति के ऐलान करने की जिम्मेदारी एसपी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव को दे दी गई है. रविवार को सेहत की जांच के लिए गुड़गांव पहुंचे मुलायम जल्द विलय का ऐलान कर देंगे. दावा है कि 20 अप्रैल को शुरू हो रहे संसद सत्र से पहले प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.
– नवभारत टाइम्स
राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में महाविलय पर मुहर लग गई है. बैठक के बाद पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि जनता परिवार का विलय हो गया है, इसमें छह पार्टियां होंगी. हालांकि उन्होंने कहा कि इस बाबत औपचारिक ऐलान सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव करेंगे.लालू प्रसाद ने कहा कि जनता दल ही अब राजद का स्वरूप होगा.
– अमर उजाला
जनता परिवार से अलग हुए दलों के पुन: विलय की कवायद आज तेज हो गई और परिवार के ‘अघोषित’ मुखिया समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव के साथ मुलाकातों का सिलसिला तेज हो गया. उधर पटना में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मुखिया लालू प्रसाद यादव ने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अपनी पार्टी के जनता परिवार में विलय की घोषणा कर दी. हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि इसकी औपचारिक घोषणा सपा अध्यक्ष उपयुक्त समय पर करेंगे.
– देशबंधु
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपनी पार्टी का जनता परिवार में विलय का एलान कर दिया है. रविवार को पटना में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में विलय की घोषणा करते हुए लालू ने समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव को अपना नेता माना.
– दैनिक भास्कर
बिहार की राजधानी पटना में राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के ‘जनता परिवार’ में विलय करने का फ़ैसला किया गया. हालांकि ‘जनता परिवार’ के नए नाम की अभी घोषणा नहीं की गई है. राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि इस फ़ैसले की औपचारिक घोषणा मुलायम सिंह यादव करेंगे.
– बीबीसी
राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने आज घोषणा की कि पूर्ववर्ती जनता परिवार की छह पार्टियों का एक नया समाजवादी दल बनाने के लिए विलय हो गया है और इस बारे में घोषणा समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव करेंगे.
– प्रभात खबर
The alliance will be led by Samajwadi Party chief Mulayam Singh Yadav. RJD chief Lalu Prasad on Sunday said, ” RJD is ready for the merger and Mulayam Singh will make the announcement soon.”
– IBN
The six parties of erstwhile Janata Parivar have merged to form a new socialist entity and a formal announcement will be made by SP chief Mulayam Singh Yadav, RJD chief Lalu Prasad announced after his party put its stamp on the unification to take on the BJP juggernaut.
– Huffington Post
RJD supremo Lalu Yadav said that the merger of the Janata Pariwar has entered its final stage, adding that Samajwadi Party national president Mulayam Singh Yadav would soon make a final announcement in the next meeting.
– Deccan Chronicle
“The merger of the RJD, the JD(U) and the other four parties is now final. A formal announcement will be made soon by Samajwadi Party chief Mulayam Singh Yadav,” Lalu told mediapersons in Patna after the day-long national executive meeting of his party.
– Hindustan Times
Announcing this, RJD supremo Lalu Prasad Yadav said that the merger of the Janata Parivar has entered its final stage adding that Samajwadi Party national president Mulayam Singh Yadav will soon make a final announcement in the next meeting.
– The Asian Age