Lalu Prasad Yadav RJD

0

HIT ** (News Rating Point) 21.03.2015
भारतीय जनता पार्टी के विरोध में निकाले मार्च की वजह से लालू प्रसाद यादव चर्चा में रहे. साथ ही केन्द्र सरकार पर सीबीआई का दुरुपयोग और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की हत्या की साजिश का आरोप लगाकर उन्होंने टीवी चैनलों और अखबारों में जगह पायी.

Hours after Bihar CM Nitish Kumar ended his 24-hour fast against the Centre’s land acquisition bill, RJD chief Lalu Prasad on Sunday led a march of thousands of party workers to Raj Bhavan to “expose PM Narendra Modi’s false promises“ of depositing Rs 15.5 lakh in the bank account of every person by bringing back black money stashed abroad, providing employment to the young as well as to demand recall of the controversial land bill.The march started from Gandhi Maidan and culminated in a public meeting near the R-Block roundabout after the local administration didn’t allow the marchers to proceed towards the Raj Bhavan. Prasad lambasted the Modi government for proposing amendments in the UPA ‘s land acquisition law enacted in 2013.
-The Times of India
राजधानी में रविवार को भाजपा के खिलाफ मार्च के दौरान राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद पुराने रंग में दिखे और कहा कि केंद्र की नीतियों के विरोध में बिहार की धरती से महाभारत होगी। लालू के नेतृत्व में राजद प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन जाकर राज्यपाल के एडीसी को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।
राजस्थान पत्रिका
केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में व भूमि अधिग्रहण बिल को वापस लेने की मांग को लेकर राजद ने रविवार को हल्ला बोल कार्यक्रम का आह्वान किया है।
दैनिक जागरण
लालू प्रसाद यादव ने आज पटना में मोदी सरकार के खिलाफ अपनी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल द्वारा आयोजित मार्च की अगुआई की. राजद ने केंद्र सरकार की वादाख़िलाफी और नीतियों के विरोध में यह मार्च आयोजित किया. इस जुलूस को लगभग दस किलोमीटर की दूरी तय कर राजभवन तक जाना था लेकिन प्रशासन ने इसे पटना के ऑर ब्लॉक चौराहे से आगे बढ़ने नहीं दिया गया.
बीबीसी हिन्दी
आगे-आगे खुली जिप्सी पर लालू प्रसाद और उनके पीछे हजारों नेताओं-कार्यकर्ताओं का हुजूम चला. फ्रेजर रोड, स्टेशन गोलंबर होते हुए मार्च आर ब्लॉक पर पहुंचा. वहां बैरिकेडिंग होने के कारण मार्च सभा में परिवर्तित हो गया. सभा में लालू प्रसाद ने कहा कि गांव पहुंचने पर लोग पूछेंगे, तो ये तीन बातें बताना. भाजपा व नरेंद्र मोदी ने गांव-गांव में जाकर नाक रगड़ कर मांफी नहीं मांगी तो हम ऐसा आंदोलन करेंगे कि उनकी मिट्टी पलीद हो जायेगी.
प्रभात खबर
लंबे अरसे बाद राजद सुप्रीमो व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पुराने रंग में दिखे। केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ उन्होंने रविवार को पटना के गांधी मैदान से राजभवन तक मार्च निकाला.
नई दुनिया
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से महाभारत की तैयारी में अभी से ही जुट जाने का आह्वान किया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी भाजपा अपने सिद्धांतों को बेचकर सत्ता में आई है ।
राजस्थान पत्रिका
लालू प्रसाद के मुताबिक केन्द्र सरकार सीबीआई का दुरुपयोग कर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की हत्या की साजिश रच रही है. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को कोलगेट मामले में बेदाग बताते हुए आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार सीबीआई का दुरुपयोग कर उनकी हत्या की साजिश रच रही है.
सहारा समय
श्री यादव ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का तीन बार हार्ट का ऑपरेशन हो चुका है । कोलगेट मामले में बेदाग होने के बावजूद उन्हें सीबीआई का दुरूपयोग कर परेशान किया जा रहा है । यह उन्हें जान से मारने की साजिश है ।
देशबंधु
दिल्ली से लौटने के बाद जब लालू यादव से बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी पर उनकी राय पूछी गई तो उन्होंने कहा, ‘जीतन राम मांझी अच्छे और बुद्धिमान इंसान हैं.’
आजतक
ऐसे में काफी भ्रम की स्‍िथतियां है क्‍योंकि एक तरफ जहां राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जनता दल यूनाइटेड के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की प्लानिंग कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ वो जेडीयू के बागी नेता जीतनराम मांझी की तारीफ कर रहे हैं.
आईनेक्स्ट
RJD chief Lalu Prasad Yadav, who led this march, accused the Central government for trying to attack the rights of people by imposing such laws just to make handful of corporate houses happy so that they could keep helping the saffron party during elections
– The Asian Age
Rashtriya Janata Dal (RJD) chief Lalu Prasad Yadav on Sunday launched a scathing attack on Prime Minister Narendra Modi-led NDA Government over the non recovery of black money stashed abroad, saying there is still no sign of it after almost a year of the latter being in power.
– Business Standard

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here