Manoj Tiwari BJP

0

FLOP * (News Rating Point) 09.01.2016
क्या भारतीय जनता पार्टी के सांसद और गायक मनोज तिवारी ने अभिनेता आमिर खान को देशद्रोही कहा ! शनिवार को द टाइम्स ऑफ़ इंडिया और इंडियन एक्सप्रेस ने खबर छापी कि मनोज तिवारी ने आमिर खान को कथित तौर पर देशद्रोही करार दे दिया है. संसद की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में उन्होंने यह बयान दिया है. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार ‘अतुल्य भारत’ के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर आमिर को हटाने की चर्चा के बाद विवाद हो गया है. इसी मुद्दे को लेकर संसद की पर्यटन मंत्रालय की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक थी. आमिर खान को लेकर ही चर्चा चल रही थी. इसी दौरान कथित तौर पर मनोज तिवारी ने कह दिया कि आमिर को हटाना अच्छा है, वे देशद्रोही हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार तृणमूल कांग्रेस के सांसद केडी सिंह के नेतृत्व में बैठक चल रही थी. इसी दौरान मंत्रालय से  ‘अतुल्य भारत’ के ब्रांड एंबेसडर पद को लेकर चल रहे विवाद पर सफाई मांगी गई. कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने यह मुद्दा उठाया. साथ ही उन्होंने सरकार से इस पर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की. इस बीच जब मनोज तिवारी का कथित बयान आया तो सीपीएम सांसद आर. बनर्जी और कांग्रेस सांसद केसी वेनूगोपाल ने इस पर त्वरित प्रतिक्रिया दी. दोनों ने कहा कि यह असंसदीय भाषा है और किसी के खिलाफ इस तरह की भाषा यहां प्रयोग नहीं की जानी चाहिए. इंडियन एक्सप्रेस ने लिखा कि जब इस संबंध में मनोज तिवारी से पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि बैठक गोपनीय थी और उस पर कुछ नहीं बोल सकता. लेकिन एबीपी न्यूज़ से मनोज तिवारी ने कहा कि उन्होंने आमिर खान को देशद्रोही नहीं कहा. उन्होंने सिर्फ यही कहा कि जो भी व्यक्ति इन्क्रेडिबल इंडिया का चेहरा है, उसे ये नहीं कहना चाहिए कि भारत रहने लायक जगह नहीं है. उन्होंने चैनल से ये भी कहा कि यह कहना गलत है कि इस काम के पैसे नहीं दिए गए क्योंकि सम्बंधित कंपनी को तीन करोड़ रूपये दिए गए हैं. भास्कर ने अपनी वेबसाईट पर लिखा कि मनोज तिवारी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा- ”मैंने आमिर खान के लिए कभी देशद्रोही शब्द का इस्तेमाल नहीं किया. अगर किसी अखबार ने यह खबर छापी है तो मैं उसे नोटिस भेजूंगा.”

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=U60BYSrAavs” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here