FLOP * (News Rating Point) 23.05.2015
शारदा चिटफंड घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय की हुई पूछताछ की वजह से अभिनेता और तृणमूल कांग्रेस सांसद मिथुन चक्रवर्ती इस सप्ताह चर्चा में रहे. इसके अलावा पेटदर्द की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती होने की वजह से भी मिथुन की चर्चा हुई. अखबारों ने लिखा कि शारदा चिटफंड घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अभिनेता और तृणमूल कांग्रेस सांसद मिथुन चक्रवर्ती से पूछताछ की है. पूछताछ के दौरान मिथुन ने एजेंसी को भरोसा दिलाया कि वह फर्म से लिए रुपये जल्द ही वापस कर देंगे. मिथुन शारदा के ब्रांड अंबेसडर थे. सूत्रों के अनुसार, मिथुन से इस हफ्ते की शुरुआत में करीब तीन घंटे पूछताछ की गई. उन्हें केंद्रीय पुलिस बल के गेस्ट हाउस में बुलाया गया था. मिथुन ने जांच एजेंसी को शारदा समूह के ब्रांड अंबेसडर के तौर पर मिली डीवीडी, सीडी और स्क्रिप्ट भी सौंपी है. वरिष्ठ अभिनेता का कहना था कि उनका शारदा समूह के साथ केवल व्यापारिक रिश्ता था. वह किसी को धोखा नहीं देना चाहते थे. उन्होंने केवल करार के अनुसार समूह के विज्ञापनों और प्रमोशनल कार्यक्रमों में भाग लिया था.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)