Mulayam Singh Yadav Samajwadi Party

0

HIT * (News Rating Point) 15.08.2015
संसद की कार्यवाही ठप करने के मसले पर इस सोमवार को विपक्षी दलों की एकता में दरार पड़ती दिखी. इस बहाने समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव अपनी सियासत चमकाने में कामयाब रहे. उन्होंने कांग्रेस के हंगामे पर सवाल उठाते हुए आक्रामक अंदाज में कहा कि यह गतिरोध खत्म होना चाहिए. लोकसभा में मुलायम ने स्पीकर से कहा कि हम चाहते हैं कि सदन चले इसलिए आप सभी को बुलाकर बैठक करें. इसके बाद स्पीकर ने बैठक बुलाई, जिसमें मुलायम ने कांग्रेस से कहा कि वह सदन चलने दे. अखबारों ने छापा कि मुलायम ने यहां तक कहा कि एसपी सांसद कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन से अलग रहेंगे. सदन का काम कांग्रेस नेतृत्व की मर्जी और सनक के हिसाब से नहीं चलेगा. सपा प्रमुख ने कल ललित मोदी प्रकरण और व्यापमं मामले पर कांग्रेस से कहा था कि अगर आप इस तरह से विरोध जारी रखेंगे, तब हम आपका समर्थन नहीं करेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सदन में गतिरोध समाप्त करने का प्रयास करने के लिए सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव की प्रशंसा की. हालांकि अखबारों इस बात का विश्लेषण किया कि आखिर मुलायम को कांग्रेस के खिलाफ यू टर्न लेने की क्या मजबूरी थी.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)