FLOP *** (News Rating Point) 02.01.2016FLOP *** (News Rating Point) 02.01.2016
असम कांग्रेस की चुनाव कमेटी के उपाध्यक्ष तथा पूर्व मंत्री व धर्मपुर के विधायक नीलमणि सेन डेका नलबाड़ी की एक जनसभा में केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक अभद्र और अमर्यादित टिप्पणी करने की वजह से चर्चा में रहे. उनकी टिप्पणी पर हंगामा हो गया. इस पर असम भाजपा के अध्यक्ष सर्वानंद सोनोवाल कहा कि वह उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराएँगे. नीलमणि के इस बयान के विरोध में नलबाड़ी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका पुतला फूंका. बाद में नीलमणि ने बयान पर सफाई दी और बयान वापस लेने को कहा. दरअसल डेका ने नलबांड़ी की एक जनसभा में केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध एक बेहद ही आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=6zPpBBDLeMY” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=997v5gFkl_k” width=”400″ height=”300″]