FLOP **** (News Rating Point) 02.01.2016
उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव के दौरान बूथ कैप्चरिंग करने के आरोपी दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री और पैकफेड के चेयरमैन तोताराम यादव इस सप्ताह अपनी गिरफ्तारी की वजह से चर्चा में आये. उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया लेकिन उसके बाद जमानत पर छोड़ दिया. तोताराम की गिरफ्तारी बड़ी ही नाटकीय रही. पुलिस ने उन्हें उस समय गिरफ्तार किया जब वह मैनपुरी में एक कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव के साथ मंच पर मौजूद थे. पुलिस उन्हें वहीं से ही गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी. दरअसल बीते पंचायत चुनाव में तोताराम यादव मैनपुरी के विकास खंड बेवर के रायपुर गांव में बूथ कैप्चरिंग कर फर्जी वोट डालते हुए कैमरे में कैद हो गए थे. वह खुद भी पंचायत चुनाव में प्रत्याशी थे. मामले को लेकर हल्ला मचा तो प्रदेश सरकार ने काफी हीलहुज्जत के बाद तोताराम सहित 17 लोगों पर केस दर्ज कर लिया था. चुनाव आयोग ने भी चूक मानते हुए उक्त बूथ पर दोबारा मतदान कराया था.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=bf_pyee_l_A” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=ipxN7El5S1c” width=”400″ height=”300″]