(News Rating Point) 30.04.2016
बहराइच. श्रावस्ती जिले के डीएम नीतेश कुमार इन्सपेक्शन के लिए एक सरकारी स्कूल पहुंचे। वहां उन्होंने पाया कि टीचर्स की काफी कमी है। डीएम ने बिना वक्त गंवाए डस्टर और चॉक ली और बच्चों को पढ़ाने लगे। बाद में उन्होंने जिले के बाकी अफसरों से कहा कि वे भी सरकारी स्कूल के बच्चों को पढ़ाएं। डीएम के कदम का असर ये हुआ कि जिले के सरकारी स्कूलों में टीचर वक्त पर स्कूल आने लगे हैं।
[su_button url=”http://www.bhaskar.com/news-ht/UP-LUCK-shrawasti-district-magistrate-took-classes-in-government-school-5310847-PHO.html?referrer_url=http%3A%2F%2Ft.co” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Read more…[/su_button]