Nitish Kumar JDU

0

HIT ** (News Rating Point) 15.08.2015
बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पलटवार करने और बिहार में सीटों के बटवारे पर सहमति के चलते चर्चा में रहे. नीतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश को निराश कर के गए. प्रधानमंत्री ने बिहार को बीमारू कह कर एक बार फिर राज्य का अपमान किया. शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे सामाजिक सूचकांकों के आधार पर बिहार की विकास दर, प्रदर्शन बहुत बेहतर है. प्रधानमंत्री को अपने तथ्य दुरुस्त करने चाहिए. उन्होंने कहा कि डीएनए, बीमारू और दुर्भाग्यशाली जैसे अपमानजनक उपमा देकर मोदी ने बिहार के प्रति अपने पूर्वाग्रह को साबित किया है.
मोदी की गया रैली के बाद उन पर पलटवार करते हुए नीतीश ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बिहार के साथ-साथ राजस्थान को बीमारू बताकर अपनी ही तत्कालीन सरकार का अपमान किया है. उन्हें जानना चाहिए कि बिहारियों के बिना देश में किसी का कोई काम नहीं चलता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के इतने बड़े नेता को एक बड़ी पार्टी को जंगलराज कहना और जदयू का नामकरण करना शोभा नहीं देता. नीतीश ने कहा कि भाजपा का मतलब तो फिर ‘बड़का झूठा पार्टी’ होगा. बिहार चुनाव के लिए सीटों का बटवारा भी इस सप्ताह हुआ और जदयू के खाते में सौ सीटें आयीं.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here