HIT * (News Rating Point) 28.03.2015
इस सप्ताह नितीश कुमार किसी वजह से चर्चा में रहे तो वह थी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनकी मुलाक़ात. मुलाक़ात में उन्होंने बिहार के लिए विशेष पैकेज की मांग की.
मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार हुई पीएम नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की मुलाकात पर सियासत तारी रही. इस पहली मुलाकात में ही नीतीश सियासी दांव आजमाना नहीं भूले. उन्होंने 14वें वित्त आयोग की सिफारिशें लागू होने के कारण बिहार को होने वाले 50 हजार करोड़ रुपये के नुकसान की भरपाई की मांग कर डाली. मुलाकात के दौरान नीतीश ने लगे हाथ वर्ष 2000 में बिहार के बंटवारे के बाद पिछड़ा क्षेत्र अनुदान कोष के तहत सूबे को विशेष सहायता न मिलने का भी मामला उठाया.
– अमर उजाला
For a political duo who parted ways so bitterly , Narendra Modi and Nitish Kumar were remarkably “comfortable“ on Thursday afternoon when they met for their first one-on-one since June 2013 when the Bihar chief minister called off his alliance with BJP to protest against Modi’s projection as PM. Modi was all ears as Kumar argued for adequate compensation for Bihar for the financial loss he claimed the state stood to suffer because of implementation of the 14th Finance Commission’s recommendations.
– The Times of India
मीटिंग के बाद नीतीश ने कहा कि 14वें वित्त आयोग की सिफारिशों के लागू होने के चलते बिहार को 50 हजार करोड़ रुपये का नुकसान होगा और वह चाहते हैं कि केंद्र इसकी भरपाई करे. इसके लिए उन्होंने बिहार को विशेष पैकेज दिलाने की मांग मोदी से की.
– नवभारत टाइम्स
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है. इसके घोटालों की यदि गिनती की जाये, तो इसमें तीन साल लग जायेंगे. कांग्रेस के कारण ही देश में आज 30 प्रतिशत गरीब, 40 प्रतिशत निरक्षर और 40 प्रतिशत घरों में शौचालय नहीं है. देश को आतंकवाद की समस्या का सामना करना पड़ा. उसी कांग्रेस की शरण में नीतीश कुमार चले गये हैं. वह चारा घोटालेवालों के साथ चले गये. यह दुर्भाग्य है. बिहार को इस पर सोचना चाहिए.
–प्रभात खबर
उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी तुलना प्रधानमंत्री मोदी से नहीं की जा सकती है। मोदी देश चला रहे हैं, जबकि नीतीश नकारा लोगों के साथ जनता से छल कर रहे हैं। खुद को आदर्श बताने वाले नीतीश कांग्रेस के साथ हैं, मतलब भ्रष्टाचार के साथ हैं। उन्होंने चारा घोटाले में जेल काटने वाले लालू प्रसाद का दामन भी थामा है। उनकी तुलना प्रधानमंत्री से कैसे की जा सकती है?
– नई दुनिया
Asserting that there could be no comparison between Prime Minister Narendra Modi and Bihar Chief Minister Nitish Kumar, Union Minister Venkaiah Naidu on Friday said that the latter was “just running a government with useless people who cheat the public”.
– The Indian Express