[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Pramod_Tiwari” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
HIT ** (News Rating Point) 25.06.2016
कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी इस सप्ताह प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की मांग को लेकर चर्चा में रहे. प्रियंका गांधी वाड्रा को उत्तर प्रदेश में चुनाव की कमान सौंपने और प्रमोद तिवारी को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग को लेकर इलाहाबाद के कांग्रेसियों ने खून से पत्र लिखकर सोनिया गांधी को भेजा. अख़बारों ने लिखा कि इलाहाबाद में आनंद भवन के सामने जुटे दर्जनों कार्यकर्ताओं का नेतृत्व श्रीशचंद्र दुबे और हसीब अहमद ने किया. दोनों पिछले चार वर्ष से प्रियंका गांधी को कांग्रेस में महत्वपूर्ण भूमिका दिए जाने की मांग कर रहे हैं. इसके लिए दोनों ने बाकायदा मुहिम चला रखी है और उन्हें दिल्ली दरबार भी तलब किया जा चुका है. हसीब और श्रीश को उनके विवादित पोस्टरों और होर्डिंग्स के कारण पार्टी में अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना भी करना पड़ा है.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)