Profile Udaiveer Singh Samajwadi Party UP Tundla

0

(News Rating Point) 03.02.2016
टूंडला के रहनेवाले समाजवादी पार्टी नेता उदयवीर सिंह की जन्मतिथि 10 अक्टूबर 1975 है. प्राथमिक शिक्षा टूंडला के क्राइस्ट द किंग स्कूल से हुई. उसके बाद राजस्थान के धौलपुर मिलिटरी स्कूल से इंटरमीडिएट तक पढ़ाई की. फिर सेंट जॉन कॉलेज से बीए किया. उसके बाद सेंटर फॉर पोलिटिकल स्टडीज़, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय से एमए और एमफिल. किया. उदयवीर जेएनयू के दौर से ही छात्र राजनीति में सक्रिय हुए और समाजवादी पार्टी से जुड़े. यहाँ छात्रसभा के राष्ट्रीय सचिव बनाए गए. इसके बाद युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव बनाए गए. इस दौरान दिल्ली विश्वविद्यालय के चुनाव और युवा इकाई की गतिविधियों में भूमिका अदा करते रहे. उसके बाद लोकसभा और विधानसभा चुनावों में पार्टी के लिए भूमिका निभाते रहे. अखिलेश यादव के कन्नौज में लोकसभा चुनाव और डिम्पल यादव के फिरोजाबाद में लोकसभा चुनाव के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उदयवीर की मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की टीम के सदस्यों में गिनती होती है. समाजवादी पार्टी के पढ़े-लिखे नेताओं में शुमार उदयवीर सिंह की छवि अब तक बेदाग़ है. लम्बे समय से पार्टी की सेवा में लगे उदयवीर सिंह को सपा ने एमएलसी का टिकट देकर इनाम दिया है. नेपाल में आये भूकंप के दौरान समाजवादी पार्टी की राहत टीम की नेतृत्व किया और विपरीत परिस्थितियों में लोगों की मदद की. समाजवादी पार्टी की टीम के इस अभियान की सराहना हुई. इस अभियान पर एक डाक्यूमेंट्री फिल्म ‘उम्मीद के साथी’ भी बन चुकी है.

[su_button url=”https://www.facebook.com/udaiveer.singh.37″ target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]FB Profile[/su_button]

[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=Fb_adSzGlnU” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here