HIT **** (News Rating Point) 25.04.2015
देश के कृषि मंत्री राधामोहन सिंह इस सप्ताह जबरदस्त तरीके से लाइमलाईट में आये. इसकी सबसे बड़ी वजह रही कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राधामोहन सिंह की तारीफ़ की.
Prime Minister Narendra Modi on Tuesday lauded agriculture minister Radha Mohan Singh for his effective response to Congress vice-president Rahul Gandhi’s attack on the government over the land bill in Lok Sabha a day earlier. At the BJP’s parliamentary party meeting, Modi told Singh that he had not heard him but he was told that the minister had done a great job while replying in Lok Sabha. A minister said, “The prime minister hailed the agriculture minister for giving a reply backed by facts.”
– The Times of India
Though party leaders and Union ministers were publicly dismissive of Rahul Gandhi’s speech in the Lok Sabha on Monday, the issue is a hot topic of discussion within the saffron party with even PM Narendra Modi patting the back of Agriculture Minister Radha Mohan Singh for effectively replying to the Congress Vice-President in the House and encouraging the leaders to counter Congress charges.
– The Economic Times
मंगलवार को संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राधामोहन की पीठ थपथपाई. बताते हैं कि डेढ़ -दो मिनट के प्रधानमंत्री के छोटे से संबोधन में आधा वक्त राधामोहन पर ही केंद्रित था. ध्यान रहे कि इस चर्चा में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी हिस्सा लिया था और तनातनी भी हुई थी. चर्चा के बीच राहुल ने प्रधानमंत्री का भी नाम लिया था. लेकिन राधामोहन ने तथ्यों के साथ उन्हें गलत ठहराया था. मोदी ने कहा कि वह राधामोहन का भाषण नहीं सुन सके थे लेकिन इसके बारे में कई लोगों के साथ साथ सोशल साइट्स पर जानकारी मिली और जानकर खुशी हुई. प्रधानमंत्री ने राधामोहन का संकेत देते हुए कहा कि जो व्यक्ति सोशल साइट पर बहुत एक्टिव न हो उसे लेकर भी सोशल साइट्स पर जो टिप्पणी दिखी वह काबिले तारीफ है. जाहिर है कि प्रधानमंत्री ने उनकी पीठ पर हाथ रखकर बड़ा संदेश दिया है. दरअसल पिछले दिनों में संगठन के तौर पर अमित शाह भी राधामोहन की क्षमता का उपयोग करते रहे हैं.
– दैनिक जागरण
सरकार हालात से निपट लेगी इस साल मॉनसून के औसत से नीचे रहने की आशंका को देखते हुए सरकार ने बुधवार को कहा कि बारिश में हो सकने वाली किसी भी कमी से फसलों पर पड़ने वाले असर को कम से कम रखने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे. कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने एक न्यूज एजेंसी से कहा, ‘सामान्य मॉनसून में किसी भी बदलाव से निपटने में हम सक्षम हैं.
– नवभारत टाइम्स
कृषि मंत्री राधामोहन सिंह हालांकि अच्छे मानसून की उम्मीद कर रहे हैं, जिसका अनुमान प्राइवेट फोरकास्टर स्काईमेट ने लगाया है. सिंह को विश्वास है कि अगर बारिश पिछले साल की तरह कम हुई तो सरकार स्थिति से निपट लेगी.
– पंजाब केसरी
The country has resources and technology to overcome a bad monsoon, says Agriculture Minister Radha Mohan Singh
– The Economic Times
Minutes after Prime Minister Narendra Modi praised agriculture minister Radha Mohan Singh for his speech in Lok Sabha in response to Rahul Gandhi’s tirade against the government, Union ministers went on a no-holds- barred diatribe against the Congress.
– Daily News & Analysis