Rahul Gandhi Congress

0

FLOP **** (News Rating Point) 28.03.2015

सियासत से लापता होने के चलते राहुल गांधी का ग्राफ वैसे ही गिरा हुआ था.. इस बार उनके संसदीय क्षेत्र में उनके लापता होने के पोस्टर भी लग गए. ऊपर हंसराज भारद्वाज के बयान राहुल गांधी की और फजीहत करा दी.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की बढ़ती छुट्टियों से उनकी कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर ताजपोशी की संभावनाएं घट रही हैं. सोनिया गांधी के नजदीकी लोगों का कहना है कि कांग्रेस अध्यक्ष को अब लगने लगा है कि छुट्टी से आने के बाद राहुल को अगर तुरंत कांग्रेस अध्यक्ष बनाया जाता है तो पार्टी के अंदर विरोध के सुर उठ सकते है.

-अमर उजाला
भूमि अधिग्रहण विधेयक के खिलाफ विपक्ष को साथ ले चुकी कांग्रेस पार्टी अपने उपाध्यक्ष को लेकर सशंकित है. राहुल गांधी एक बार फिर पार्टी को मायूस कर सकते हैं. संकेत मिले हैं कि अप्रैल के दूसरे सप्ताह में होने वाली पार्टी की दिल्ली रैली से भी राहुल दूरी बना सकते हैं. जबकि, इस रैली के जरिये ताकत तौलने की तैयारी कर रहे कांग्रेस आलाकमान की मंशा आंदोलन की मशाल राहुल को सौंपने की है.

– दैनिक जागरण
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की छुट्टी पर चल रही बहस और कयासों के बीच उनके संसदीय क्षेत्र में भी उनकी तलाश शुरू हो गई. अमेठी में दीवारों पर उनकी गुमशुदगी के पोस्टर लगे हैं.
अमर उजाला
As Rahul Gandhi completes month on leave, Amethi declares its ‘MP Missing’
– The Indian Express
It’s a case of Gone, Boy in the Indian National Congress. Vice President Rahul Gandhi, who was formally declared on a leave of absence by his party since Feb 16, remains AWOL. With the Congress having twice announced extensions for his time off, it’s virtually impossible for political opponents to eschew potshots. So across Uttar Pradesh, including in Mr Gandhi’s constituency of Amethi, posters have sprung up that declare the 44-year-old missing.
– NDTV
Posters of ‘missing’ Congress vice-president Rahul Gandhi have been put up in various parts of Uttar Pradesh.
– The Times of India
“The posters are put up in Amethi town, market, railways station and schools, but Rahul Gandhi has not been found anywhere” Hari Krishna Shukla, a resident of Amethi. “The roads are filled with potholes, there are no facilities in government hospital for the patients, rapes and murder are increasing, maybe his Special Protection Group (SPG) or his mother will help us find him,” he added.
– Daily News & Analysis
BJP leader and union minister Uma Bharti is faring no better in her constituency Jhansi. A local party has targeted Ms Bharti as well as Rahul Gandhi for making false promises to develop the Bundelkhand region and then doing the vanishing act.
– International Business Times
पिछले एक महीने से राहुल गांधी की गुमशुदगी चर्चा का विषय बनी हुई है. यूनियन बजट से लेकर भूमि अधिग्रहण जैसे ज़रूरी बिलों पर बहस के दौरान राहुल गांधी लोकसभा से नदारद रहे हैं.
एनडीटीवी
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की छुट्टियों को लेकर उनके लोकसभा क्षेत्र अमेठी में पहले से ही बवाल मचा हुआ है आज उनके लापता होने का पोस्टर पूरे उत्तर प्रदेश में कई जगह लगाये गये हैं.
प्रभात खबर
देश की जनता तलाश रही है कि आखिर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कहां है. अब राहुल के संसदीय क्षेत्र की जनता शहर में पोस्टर लगा कर और पर्चे बांट कर अपने सांसद की तलाश कर रही है.
जी न्यूज़
अमेठी की जनता अपने सांसद को तलाशने के लिए अमेठी के रेलवे स्टेशन पर हाथों में पोस्टर लिए खड़े हैं. अमेठी की जनता का कहना है कि देश के साथ साथ अमेठी को भी राहुल गांधी की जरूरत है लेकिन उनका कोई पता ठिकाना नहीं है.
एबीपी न्यूज़
खास बात यह है कि एक ही पोस्‍टर में राहुल गांधी और उमा की तस्‍वीर लगाई गई है और सवाल पूछा गया है कि आप कहां गायब हैं?
ईटीवी
उन्होंने बेबाकी से कहा कि राहुल गांधी तो ‘मार्केट’ में ही नहीं हैं और कांग्रेस को दोबारा खड़ा करना ‘बेचारी’ सोनिया के वश की बात नहीं है.
अमर उजाला
Former law minister H R Bhardwaj stunned Congress circles on Thursday when he attacked Sonia Gandhi for her alleged reluctance to share responsibility for the UPA government’s controversial decisions and former finance minister P Chidambaram for his “hypocrisy“ in attacking Section 66A of the IT Act despite the fact that the contentious provision, which has been struck down by the Supreme Court, was drafted by the Congress-led coalition.
– The Times of India
साथ ही उन्होंने राहुल गांधी पर भी सवाल उठाए. राहुल पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि 2014 के चुनाव के लिए राहुल को दोष देना ठीक नहीं, क्योंकि वह मार्केट में हैं ही नहीं. वहीं दूसरी ओर उन्होंने कांग्रेस की मौजूदा हालत के लिए प्रियंका को सामने न लाना भी एक वजह माना.
नवभारत टाइम्स
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हंसराज भारद्वाज ने अपने ही नेतृत्व और अपने ही पूर्व सहयोगियों पर बड़ा हमला बोला है.
सहारा समय
उन्होंने सोनिया को जहां ‘बेचारी’ बताया, वहीं राहुल गांधी के लिए कहा कि वह ‘मार्केट में हैं ही नहीं.’ भारद्वाज ने कहा कि लोग कांग्रेस को अब और सुनने को तैयार नहीं हैं.
नवभारत टाइम्स
साथ ही उन्होंने राहुल गांधी पर भी सवाल उठाए. भारद्वाज ने कहा कि पार्टी में सिर्फ 3-4 नेता हैं जो सभी चीजें तय करते हैं.
राजस्थान पत्रिका
At the same time, he defended Rahul Gandhi saying that the Congress Vice President was “put in difficulty unnecessarily” in the Lok Sabha elections.

– The Financial Express
“You blame Rahul Gandhi, but he is not even part of the market. You think he is responsible for the 2014 Lok Sabha elections, but being communal or secular at ones will is not the way, hard work needs to be put in to revive Congress,” he said.
– Daily News & Analysis

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here