Rajendra Chaudhary Samajwadi Party

0
​HIT 1/2* (News Rating Point) 28.02.2014
इस सप्ताह भी राजेन्द्र चौधरी को सपा का प्रवक्ता होने के चलते टीवी और अखबार में जगह मिली. 23 फरवरी को अमर उजाला ने लिखा- सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने केंद्र सरकार पर सौतेले व्यवहार का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, गर्मियों में बिजली की मांग हमेशा बढ़ जाती है लेकिन प्रदेश को केंद्र से कोटे की पूरी बिजली नहीं मिल पा रही है. कहा केंद्र सरकार में प्रधानमंत्री समेत यूपी के दर्जनभर मंत्री हैं. उनका फर्ज बनता है कि वे राज्य की विकास योजनाओं में केंद्रीय मदद के लिए प्रभावी पैरवी करें.
दैनिक जागरण ने लिखा- प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र प्रदेश में होने के बावजूद जनता को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है, उल्टे भाजपाई समस्याएं बढ़ाने में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि गर्मी की आमद के साथ बिजली की मांग हमेशा बढ़ती है. केंद्र के सौतेले व्यवहार के चलते प्रदेश को कोटे की बिजली भी पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो पाती, जिससे मांग व आपूर्ति में अंतर बना रहता है. हालांकि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बिजली उत्पादन वृद्धि के साथ वैकल्पिक सौर उर्जा की व्यवस्था पर बल दिया ताकि जनता को किल्लत का सामना न करना पड़े. सपा सरकार ने बिजली के तार टूटने और ट्रांसफार्मर फूंकने और सप्लाई सिस्टम में सुधारको प्राथमिकता में रखा है। 25 फरवरी को जागरण ने प्रदेश बजट पर लिखा- बजट में महिलाओं, किसानों, बेरोजगारों और नौजवानों का पूरा ध्यान रखा गया है. सीमित संसाधनों के बावजूद समाजवादी सरकार ने चिकित्सा सुविधा की बेहतरी और लोगों को समय से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए समाजवादी एम्बुलेंस सेवा के बेड़े में पांच सौ गाड़ियां बढ़ाने के लिए धन का इंतजाम किया है. अल्पसंख्यक बस्तियों के विकास के लिए 310 करोड़ रुपये का इंतजाम किया गया है. रेल बजट पर भी चौधरी की प्रतिक्रिया अखबारों और टीवी चैनलों पर नज़र आयी. अमर उजाला ने लिखा- सपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने रेल बजट को पूरी तरह निराशाजनक बताते हुए कहा है कि रेल यात्री किराया न बढ़ाने के बदले रेल मंत्री ने नई रेल परियोजनाओं पर भी ताला लगा दिया. प्रदेश के लिए तो इस रेल बजट में कुछ भी नहीं है. यहां तक कि प्रधानमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी और गृहमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र लखनऊ तक की घोर उपेक्षा हुई है. रेलवे की हालत इतनी खस्ता हो गई है कि अब रेलमंत्री केवल सब्जबाग दिखाकर ही वाहवाही लूट रहे हैं। बिजनेस स्टैण्डर्ड ने लिखा- “There is nothing for Uttar Pradesh in the Rail Budget… even the constituencies of Prime Minister Narendra Modi (Varanasi) and Home Minister Rajnath Singh (Lucknow) have been ignored,” Samajwadi Party state unit spokesman Rajendra Chaudhary said.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here