Ramdas Athawale Republican Party of India

0

HIT ***** (News Rating Point) 09.07.2016
रामदास आठवले को सामाजिक न्याय मंत्रालय दिया गया है. लंबे प्रयास के बाद आखिरकार रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के अध्यक्ष रामदास आठवले को मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिल गई. एक्टिंग के शौकीन आठवाले ने एक मराठी फिल्म में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का किरदार निभाया है. यह फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है. मंगलवार को दिल्ली में मोदी कैबिनेट का विस्तार हुआ. इस दौरान रामदास आठवले भी शपथ लेने पहुंचे थे.  इस शपथ ग्रहण के दौरान एक अजीबोगरीब स्थिति देखने को मिली. सांसद रामदास आठवले शपथ लेते हुए अपना नाम लेना ही भूल गए.  जब वे बिना अपना नाम लिए ही शपथ लेने लगे, तब राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उन्हें टोका.  राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि पहले अपना नाम लीजिए. इसके बाद आठवले ने अपनी भूल मानते हुए फिर से नाम के साथ शपथ लेने की शुरुआत की.  शपथ पत्र पढ़ने के दौरान रामदास आठवले कई जगहों पर फंसते नजर आए. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी बीचबीच में उनके साथ शपथ पढ़कर उनका काम आसान करते दिखे. आठवले को फिल्मों का शौक बचपन से ही रहा है. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि, उन्हें देशभक्ति की फिल्में और गाने उन्हें सबसे ज्यादा पसंद हैं.
आठवले इससे पहले भी मराठी फिल्म ‘अन्याय चा प्रतिकार’ में एक्टिंग कर चुके हैं. इसके अलावा उन्हें बाबासाहेब आंबेडकर के जीवन पर बन रही कैलाश मासूम की फिल्म ‘गॉडफादर ऑफ इंडिया’ में भी रोल ऑफर हुआ है. आठवले को कविताएं लिखने और शायरी का भी शौक है. रामदास आठवले रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडियाआठवले ( RPIA) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.  वे साल 2004 में पंढरपुर सीट से लोकसभा सांसद रह चुके, साल 2009 में शिर्डी सीट से लोकसभा चुनाव लड़े आठवले हार गए थे.  जिसके बाद साल 2014 में उन्हें एनडीए के कोटे से राज्यसभा भेजा गया. लोकसभा और विधानसभा चुनाव में इनकी पार्टी ने एनडीए में शामिल होकर बीजेपी को महाराष्ट्र में बड़ी जीत दिलाई.  रामदास आठवले की पार्टी पहले एनसीपी कांग्रेस के साथ थी. साल 2011 में इन्होंने उनका साथ छोड़ा. आठवले महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़े दलित चेहरे हैं. वे अपने दमदार भाषण शैली के लिए जाने जाते हैं.  दलित छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या के मामले में वह मोदी सरकार की आलोचना भी कर चुके हैं.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=q4wVIhWGfCU” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=ZjI0jcdWPeI” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here