FLOP * (News Rating Point) 28.03.2015
बांसडीह के विधायक और उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी अपने इलाके के एक स्कूल की वजह से चर्चा में गए. अमर उजाला में छपी एक खबर में राम गोविंद चौधरी की फजीहत की गयी.
शिक्षा मंत्री के क्षेत्र में अगर स्कूल की कक्षा में भैंसें बंधी मिलें तो प्रदेश के बाकी स्कूलों का क्या हाल होगा, इसकी कल्पना की जा सकती है. ये शर्मनाक हकीकत तब सामने आई जब बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करने के लिए गई सरकारी टीम जिले के बांसडीह ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय दियारा भागड़ में स्कूल में पहुंची. यह स्कूल बांसडीह के विधायक और प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी के इलाके में आता है. इस स्कूल में 110 बच्चे पंजीकृत हैं. यहां हेडमास्टर, एक शिक्षामित्र और दो रसोइयों की तैनाती है और वे सभी वेतन ले रहे हैं. प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा है कि वहां पर तैनात हेडमास्टर और अन्य कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
– अमर उजाला