[su_button url=”http://newsratingpoint.com/profile-ruchi-vira-up-bijnor” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
FLOP **** (News Rating Point) 02.01.2016
जिला पंचायत चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल पर बिजनौर से पार्टी की विधायक रुचि वीरा सपा से निष्कासित होने की वजह से चर्चा में आयीं. सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते उन्हें विधायक दल से निलंबित कर दिया. सिर्फ रुचि वीरा ही नहीं उनके पति उदय वीरा भी सपा से बाहर कर दिए गए. सपा के भीतर पैदा हो रहे अंतर्विरोध को खत्म करने के लिए सपा सुप्रीमों का यह बड़ा फैसला है. दरअसल, बिजनौर में बागी प्रत्याशी उदयन वीरा और उनकी पत्नी विधायक रुचिवीरा झुकने को तैयार नहीं थे. ये दोनों अधिकृत प्रत्याशी विधायक मनोज पारस की पत्नी नीलम पारस के खिलाफ चुनाव मैदान में ताल ठोके हुए थे.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)