Rumi Nath Congress Assam

0

FLOP ***** (News Rating Point) 18.04.2015

कहने को तो असम से वह कांग्रेस की साधारण सी विधायक हैं लेकिन पूरे देश में वह खबरों में छाई रहीं. विधायक रूमी नाथ को देशभर में फैले कार चोरों के गिरोह के साथ संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. टीवी चैनलों और अखबारों में यह खबर जबरदस्त तरीके से आयी.

कांग्रेस की विधायक रूमी नाथ को देश भर में फैले कार चोरों के गिरोह के साथ कथित संबंध रखने के आरोप में मंगलवार सुबह गिरफ्तार किया गया. एसीपी एस. लाल बरुआ ने बताया कि सुबह करीब 7 बजे विधायक को हॉस्टल से अरेस्ट किया गया. उन्होंने बताया कि रूमी को आईपीसी की कई धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है. रूमी ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि मैं फरार नहीं हूं. मैं निर्दोष हूं. अग्रिम जमानत मांगने का मतलब यह नहीं है कि मैं दोषी हूं. अगर मैं दोषी साबित होती हूं तो मैं जेल जाने के लिए तैयार हूं.
नवभारत टाइम्स
Congress MLA Rumi Nath was on Tuesday arrested in connection with her alleged links with the kingpin of a pan-India car-theft racket.The kingpin, Anil Chauhan, was nabbed earlier this month. Her arrest comes in the wake of allegations that police was not taking Nath, an MLA from Assam’s Cachar district, into custody despite registering two cases against her due to pressure from the ruling party. She filed anticipatory bail pleas on April 9 after the arrest of her estranged second husband Jacky Zakir. Yesterday , the Congress MLA had appeared before the media amid reports that she was absconding and said “If I am proved guilty , I am ready to go to prison.“ During probe, it was found that Chauhan was issued Assam Assembly car passes on Nath’s recommendation.
– The Times of India
कांग्रेस की विधायक रूमी नाथ को देश भर में फैले कार चोरों के गिरोह के साथ कथित संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. सहायक पुलिस आयुक्त एस. लाल बरूआ ने बताया, ”हमने उन्हें सुबह करीब सात बजे विधायक छात्रावास से गिरफ्तार किया. दिन में उन्हें अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत में भेजे जाने की मांग की जाएगी.” उन्होंने बताया कि रूमी को कार चोरों के गिरोह से कथित तौर पर संबंध रखने के आरोप में आईपीसी की धारा 120(बी) (आपराधिक षड्यंत्र), 420 (जालसाजी), 212 (अपराधियों को प्रश्रय देने) के तहत गिरफ्तार किया गया है.
एबीपी न्यूज़
असम पुलिस ने कांग्रेस विधायक रूमी नाथ को ऑटो चोरी करने वाले गिरोह के मुखिया अनिल चौहान के साथ कथित संबंध होने के मामले में गिरफ्तार किया.
आईबीएन-7
देश के कई हिस्सों से करीब 4552 कारें चुराने के आरोपी अनिल चौहान के साथ रिश्ते रखने के आरोप में पुलिस ने मंगलवार को कांग्रेस की महिला विधायक रूमी नाथ को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि 6 अप्रैल को गुवाहाटी में अनिल को पुलिस ने कार चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया था. इसके बाद इस मामले में रूमी नाथ का नाम उछला था. अनिल से नजदीकी रिश्ते को लेकर असम विधानसभा के स्पीकर प्रणब गोगोई पहले ही रूमी नाथ से सफाई मांग चुके हैं.
दैनिक भास्कर
कांग्रेस की विधायक रूमी नाथ देश भर में फैले कार चोरों के गिरोह के साथ कथित संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार.
जनसत्ता
Thirtysix-year-old Congress legislator from Assam, Rumi Nath, who was arrested for her alleged links with one of the most-wanted car-theft kingpin Anil Chauhan, is not new to controversies.
– The Indian Express
Assam police arrested Congress MLA Rumi Nath here today for her alleged dealings with Anil Chauhan, the kingpin of a car-theft racket.
– Telegraph

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here