Sangita Chaudhary BSP UP Atrauli

0

FLOP **** (News Rating Point) 16.01.2016
उत्तर प्रदेश की अतरौली विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की उम्मीदवार रहीं संगीता चौधरी अचानक चर्चा में आयीं. यह चर्चा इस वजह से हुई कि उन्हें पार्टी अध्यक्ष मायावती से मुलाकात के दौरान खींची गयी फोटो ‘फेसबुक’ पर डालने का खमियाजा टिकट गवां कर भुगतना पड़ा. अलीगढ़ की अतरौली विधानसभा सीट से टिकट पाए व्यवसायी धर्मेन्‍द्र चौधरी की पिछले साल हत्या होने के बाद उनके स्थान पर उनकी पत्नी संगीता को टिकट दिया गया था. संगीता कुछ दिन पहले सपरिवार मायावती से मुलाकात करने गयी थीं. इस दौरान उन्होंने और उनके बच्चों ने बसपा प्रमुख के पैर छुते हुए फोटो खिंचवाई थी. वह फोटो उन्होंने अपनी फेसबुक वाल पर पोस्ट कर दी, जो वायरल हो गयी. संगीता ने मीडिया से कहा कि उन्हें नहीं मालूम था कि वह कोई गलत काम कर रही हैं. अगर कुछ गलत किया है तो बसपा अध्यक्ष उन्हें माफ कर दें.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=mgNZdU9ZPEo” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=TI2Gasy9qgU” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=qkOfAP-Nar8″ width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here