FLOP ** (News Rating Point) 05.09.2015
इस सप्ताह उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से भाजपा सांसद सावित्री बाई फुले के खिलाफ श्रावस्ती के सीजीएम कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी हुआ. 2009 में श्रावस्ती के इकौना कस्बे में भाजपा प्रत्याशी सत्यदेव सिंह के समर्थन में आयोजित एक जनसभा में सावित्री बाई फुले ने कथित तौर पर भड़काऊ भाषण दिया था. इसको लेकर मामला दर्ज हुआ और कोर्ट ने उन्हें पेशी के लिए बुलाया था, लेकिन कोर्ट में पेश नहीं होने पर अब उनके खिलाफ वारंट जारी हुआ है. अब 10 सितंबर को भाजपा सांसद कोर्ट में हाजिर होंगी.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)