Shankh Lal Majhi Samajwadi Party​​

0

FLOP * (News Rating Point) 21.02.2014
वैसे तो उनका कोई दोष नहीं लेकिन उत्तर प्रदेश के अखबारों ने उन्हें बदनाम करने में कोई कोरकसर नहीं छोड़ी. लखनऊ संस्करणों का जिक्र करने तो अमर उजाला, हिन्दुस्तान और नवभारत टाइम्स जैसे बड़े अखबारों ने पेज एक की खबर बनायी कि मंत्री की लड़की नक़ल करते पकड़ी गयी. अखबारों ने हेडिंग लगाए. नवभारत टाइम्स-  नक़ल में पकड़ी गयी राज्यमंत्री की बेटी, हिन्दुस्तान- मंत्री की बेटी नक़ल करते पकड़ी गयी. अमर उजाला- संतकबीरनगर में नकल करते पकड़ी गई मंत्री की बेटी. अमर उजाला ने खबर लिखी- सूबे के स्वास्थ्य राज्य मंत्री शंखलाल मांझी की बेटी शुक्रवार को इंटर गृहविज्ञान की परीक्षा में नकल करते पकड़ी गई. जयरामपट्टी स्थित सुंदरदेई बालिका इंटर कॉलेज में शिक्षा विभाग के अफसरों के सचल दल ने दो छात्राओं को नकल सामग्री के साथ पकड़ लिया. दोनों की कॉपियां कब्जे में लेने के बाद उनके परीक्षा में शामिल होने पर रोक लगा दी। इस बीच सचल दल को बताया गया कि नकल में पकड़ी गई एक छात्रा स्वास्थ्य राज्य मंत्री शंखलाल मांझी की बेटी है. इस पर शंखलाल माझी ने कहा- मैं पिछले दो दिन से दिल्ली में हूं. मेरी बेटी यूपी बोर्ड की परीक्षा दे रही है, लेकिन उसे नकल में पकड़ा गया है मुझे इसकी जानकारी नहीं है. मेरा मानना है कि मेरी पुत्री नकल नहीं कर सकती है. रीजनल चैनलों में भी यह खबर प्राथमिकता पर चलाई गयी. ईटीवी उत्तर प्रदेश, ज़ी संगम, न्यूज़ स्टेट उत्तर प्रदेश सहित तमाम चैनलों में ये खबर चली. हां, देश के एक प्रमुख अखबार दैनिक जागरण ने जरूर इस खबर को प्रमुखता नहीं दी. बल्कि संत कबीरनगर के स्थानीय पेज पर एक खबर लगाई- नकल करते धराईं दो छात्रएं, रिस्टीकेट. लेकिन इस खबर में मंत्री का जिक्र नहीं किया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here