FLOP *** (News Rating Point) 11.04.2015
गोवा में फैब इंडिया की ट्रायल रूम में कैमरे की घटना से चर्चा में आयीं मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी की चर्चा को और आगे भाजपा नेता मीनाक्षी लिखी ने बढ़ा दिया. लेखी ने ट्वीट किया, क्या मुझे बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को दबाने को लेकर दाल में कुछ काला लग रहा है… बैठक को कवर नहीं करने के प्रयास किए जा रहे हैं और उसकी बजाय कुछ अन्य बेकार मुद्दों को कवर किया जा रहा है. इसके अलावा स्मृति विभाग में अपनी कार्यप्रणाली को भी लेकर मीडिया की आलोचना का शिकार हुईं. साथ ही स्मृति के बिहार दौरे को भी मीडिया ने तवज्जो दिया.
भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने शुक्रवार को गोवा में एक नामी ब्रांड के शोरूम में हुई गुप्त कैमरे की घटना पर ऐसा बयान दे दिया है जिससे विवाद खड़ा हो सकता है. लेखी ने कहा है कि स्मृति ईरानी को ट्रायल रूम में हिडन कैमरा दिखाई देने की घटना को बंगलूरू में चल रही भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की कवरेज को दबाने के लिए बेवजह खींचा गया. इससे ‘दाल में कुछ काला’ लग रहा है. हालांकि लेखी ने कुछ ही देर बाद एक अलग पोस्ट में लिखा, ‘मेरे पिछले ट्वीट पर प्रतिक्रिया के रूप में मैं यह सोच जाहिर करती हूं कि एक स्टोरी खबर के तौर पर प्रासंगिक है और दूसरी चर्चा के विषय के रूप में. मेरा सवाल स्मृति जी को लेकर नहीं बल्कि मीडिया के जोर पर है.’
– अमर उजाला
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय में शीर्ष अफसरों के तबादले लेने की खबरों को लेकर हल्ला मच गया है. कांग्रेस ने मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी के कामकाज के अंदाज पर सवाल उठाने शुरू कर दिए है. कई शीर्ष स्तर के अधिकारियों के मंत्रालय से पीछा छुड़ाकर दूसरे विभागाें में पोस्टिंग कराने की खबरें सुर्खियों में हैं. संयुक्त सचिव राधा एस चौहान के भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण में तबादला लेने की चर्चा गरम है. कहा जा रहा है कि यूपी कैडर की आईएएस अफसर का कमरा छीन कर शास्त्री भवन में छोटा कमरा दिया जा रहा था. इससे वह नाराज थीं. उनके और ईरानी के बीच तालमेल नहीं बैठने की बात मंत्रालय के गलियारों में सुनी जा सकती है. तीन और आईएएस अधिकारी वीणा ईश, जगमोहन राजू और प्रवीण प्रकाश ने दूसरे विभागों में तबादला ले लिया है.
– अमर उजाला
बिहार दौरे पर आईं केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि 2005 में जिस तरह एकजुट होकर महिलाओं ने लालू प्रसाद के 15 साल के जंगलराज को उखाड़ फेंका था, उसी तरह जंगलराज-टू को भी अपनी ताकत का अहसास कराना होगा. रविवार को श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल में आयोजित भाजपा महिला मोर्चा के प्रांतीय सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री ने महिलाओं की तुलना भगवान श्रीकृष्ण से की. कहा, जिस तरह महाभारत में भगवान कृष्ण ने पांडवों का रथ हांककर उन्हें विजय दिलाई, उसी तरह आप बिहार भाजपा का विजय रथ ले चलें.
– दैनिक जागरण
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक चल रही है. लेकिन उसे मीडिया कवरेज नहीं मिल रही है. कुछ ऐसा ही सोचना है बीजेपी की नेता और नई दिल्ली की सांसद मीनाक्षी लेखी का. तभी उन्होंने ट्वीट कर मीडिया पर अपना गुस्सा उतारा है. दरअसल, पूरे दिन बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक चलती रही, लेकिन मीडिया में खबरें केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी से जुड़ी चल रही है, जिसमें उन्होंने एक कपड़े के शोरूम में खुफिया कैमरा पकड़ा है.
–आईबीएन-7
बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने शुक्रवार को एक विवादित बयान देते हुए कहा कि उन्हें पणजी में एक परिधान की दुकान पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को हिडन कैमरा दिखाई देने से उठे विवाद से बेंगलुरु में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के कवरेज को दबाने के लिए दाल में कुछ काला लग रहा है. लेखी ने ट्वीट किया, क्या मुझे बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को दबाने को लेकर दाल में कुछ काला लग रहा है… बैठक को कवर नहीं करने के प्रयास किए जा रहे हैं और उसकी बजाय कुछ अन्य बेकार मुद्दों को कवर किया जा रहा है?
– एनडीटीवी
भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई है. लेखी ने बिना नाम लेते हुए कहा है कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के कवरेज से ध्यान भटकाने की कोशिश हो रही है.
– देशबंधु
खुफिया कैमरे मामले में बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी के एक ट्वीट से विवाद छिड़ गया हालांकि उन्होंने बाद में ट्विटर के जरिए ही इस पर अपनी सफाई भी पेश कर दी.
– आजतक
लेखी बेंगलुरू में चल रही राष्ट्रीय कार्यकरिणी की मीटिंग के बजाय स्मृति ईरानी के केस को मीडिया में मिली कवरेज से नाराज है. स्मृति ने शुक्रवार को गोवा के एक शोरूम में लगा खुफिया कैमरा पकड़ा था.
– राजस्थान पत्रिका
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा गोवा के एक ट्रायल रूम में पकड़े जानेवाले कैमरे के मामले में एक और नया मोड़ आ गया है. इस मामले में सामने आ रही खबरों से सांसद मीनाक्षी लेखी ने काफी नाराज हो गयीं.
– आईनेक्स्ट
बीजेपी की सांसद मीनाक्षी लेखी ने शनिवार को आशंका जताई है कि यहां चल रही पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के कवरेज से ध्यान भटकाने की कोशिश हो रही है. एक दिन पहले गोवा स्थित फैब इंडिया के एक स्टोर में ट्रायल रूम के भीतर सीसीटीवी कैमरा होने की खबरों को तवज्जो दिए जाने के बाद उनका यह बयान आया है. ट्रायल रूम के भीतर सीसीटीवी कैमरा होने का खुलासा स्वयं केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने किया था.
– नवभारत टाइम्स
The displeasure over Irani revelation eclipsing the party conclave, attended by the entire union cabinet – barring Najma Heptullah and Irani herself – was palpable in party spokesperson Meenakshi Lekhi’s late night tweet, terming Irani issue as an “inane” one. An hour later she clarifies in another tweet, that she was blaming the media, and not Irani.
– Daily News & Analysis
In a separate post soon afterwards on the micro-blogging site, Lekhi said “response 2 my previous tweet shows D intent while 1 story is relevant as news, other S a discussion material, ?ing not Smritiji’s but media emphasis.”
– The Economic Times
After yesterday’s news on Smriti Irani allegedly spotting a camera at Fabindia’s changing room in BJP led Goa, Meenakshi Lekhi, a fellow BJP MP apparently lambasted calling the issue raised by her as ‘inane’.
– IBN
भाजपा के महिला महासम्मेलन में बिहार में नीतीश कुमार की सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया गया. साथ ही सत्ता में आने पर महिला सशक्तीकरण के लिए कई कदम उठाने का वादा भी किया गया. प्रदेश भाजपा महिला मोरचा द्वारा आयोजित इस महासम्मेलन में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने अपील की कि बिहार में जंगल राज-दो को लौटने न दें.
– प्रभात खबर
केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता स्मृति ईरानी ने आज पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं को इस वर्ष हाने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पूरी लगन से तैयारी करने का आह्वान करते हुए कहा कि इस तरह का माहौल बनायें कि राज्य में जंगल राज-2 के लिए जिम्मेवार जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सत्ता से बाहर हो जायें और प्रदेश में भाजपा के नेतृत्व में अगली सरकार का गठन हो सके
– पंजाब केसरी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने महिलाओं के सच बोलने की ताकत पर महाभारत की कथा सुनाते हुए कहा कि साहस, सेवा और सम्मान के बल पर अगले विधानसभा चुनाव के बाद महिलाएं बिहार में भाजपा की सरकार बनाने में सारथी की भूमिका निभाएंगी.
– दैनिक जागरण
पटना केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं को इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पूरी लगन से तैयारी करने का आह्वान करते हुए कहा कि इस तरह का माहौल बनाएं कि राज्य में जंगल राज-2 के लिए जिम्मेवार जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सत्ता से बाहर हो जाएं और प्रदेश में भाजपा के नेतृत्व में अगली सरकार का गठन हो सके.
– राजस्थान पत्रिका
स्मृति ईरानी जब मंच पर संबोधन करने आयीं, तो उन्होंने एक्स डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी को संबोधित करते हुए सीएम कह दिया और फिर कहा कि हमारी जवान भी आज फिसल गयी. इसके बाद तो वहां बैठे नेताओं और समर्थकों के बीच ठहाके गूंजने लगे. हालांकि मंच पर बैठे नेता प्रतिपक्ष नंद किशोर यादव का चेहरा उतर गया.
– आईनेक्स्ट
बिहार दौरे पर आईं केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि 2005 में जिस तरह एकजुट होकर महिलाओं ने लालू प्रसाद के 15 साल के जंगलराज को उखाड़ फेंका था, उसी तरह जंगलराज-टू को भी अपनी ताकत का अहसास कराना होगा.
– नई दुनिया
अपने कामकाज की शैली और तौर तरीकों के चलते हमेशा खबरों में बनी रहने वाली केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति इरानी को लेकर इन दिनों चर्चा तेज है कि जल्द ही उनका मंत्रालय बदल सकता है. दरअसल, उनके कामकाज के तौर तरीकों व फैसलों को लेकर जहां एक ओर मंत्रालय में रोष है, वहीं दूसरी ओर उनसे संघ भी खासा खफा बताया जा रहा है. बताया जाता है कि जहां एक ओर मंत्रालय के अधिकारी उनके तौर तरीकों और तेवरों से नाराज हैं, वहीं दूसरी ओर संघ व पार्टी के लोगों का मानना है कि उनके मंत्रालयों में काम नहीं हो रहा, फैसले नहीं लिए जा रहे हैं.
–नवभारत टाइम्स