HIT * (News Rating Point) 16.05.2015
राहुल गांधी के गढ़ अमेठी पहुँचने और राहुल गांधी पर हमला बोलने के चलते केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी इस सप्ताह चर्चा में रहीं. मेगा फूड पार्क पर लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने वाले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी स्मृति ने उन्हीं के संसदीय क्षेत्र में मंगलवार को वहां पहुँच कर सीधे हमला बोला. कहा, जिस फूड पार्क के नाम पर पूरी कांग्रेस हंगामा कर लोगों को बरगला रही है, वह दरअसल झूठ की बुनियाद पर खड़ा था. पार्क के लिए अमेठी में जितनी जमीन चाहिए थी, उसे नहीं दी गई. आठ बार एक्सटेंशन के बावजूद जमीन नहीं मिली तो कंपनी ने हारकर प्रोजेक्ट लगाने से ही इन्कार कर दिया. स्मृति ने कहा कि कंपनी के हाथ खींच लेने के बावजूद राहुल गांधी ने वर्ष 2013 में पार्क का शिलान्यास कर लोगों को भ्रमित किया. अब वे इसी पर राजनीति कर रहे हैं. स्मृति ईरानी ने नेहरु-गांधी परिवार पर उनके गढ़ अमेठी की ही उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए वहां कहा था कि जो काम इस परिवार की तीन पीढ़ियां अमेठी के लिये नहीं कर सकीं, वह काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक ही साल में करने जा रहे हैं.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)