Sonia Gandhi Congress

0

HIT **** (News Rating Point) 04.04.2015

सचमुच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इतनी सक्रिय पहले कम ही दिखती थीं लेकिन राहुल गांधी के सियासत से लापता होने के बाद उन्होंने गजब की सक्रियता बनायी हुई है. अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के बाद मध्य प्रदेश की नीमच में पहुँचना और किसानों की समास्याओं को जानना, गिरिराज सिंह के बयान पर टिप्पड़ी करने से इनकार कर देना और राहुल गांधी की जल्द वापस लौटने के आश्वासन की खबरों ने सोनिया गांधी की रेटिंग बढाए रखी. साथ ही भूमि अधिग्रहण बिल पर अपने स्टैंड पर कायम रहने की घोषणा कर सोनिया ने भाजपा की मुश्किलें बढ़ा दीं हैं.

अर्से बाद आयीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के सामने शनिवार को रायबरेली कराह उठी. बुनियादी जरूरतों के खोखलेपन की तस्वीर दिखा गांव की जनता सड़क, पानी, बिजली जैसे मुददों पर हर ओर सोनिया को घेरती दिखी. कहीं फसलों की तबाही का मंजर दिखाया तो कहीं सरकारी योजनाओं में मची लूट खसोट का आईना. जर्जर सड़कों को देख सोनिया के माथे पर बल पड़ता दिखा पर शांत भाव से सोनिया के मुख से हर ओर बस यही निकला, परेशान न हों सब ठीक हो जाएगा. अच्छे दिन कोई और नहीं, हम लाएंगे. दैनिक जागरण
Rahul will be back soon : Sonia – The Indian Express

​कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की उन पर की टिप्पणी गई के बारे मे कहा, ‘वे छोटी सोच वाले व्यक्ति हैं.’ एनडीटीवी
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उनके बारे में केन्द्रीय मंत्री गिरीराज सिंह की रंगभेदी टिप्पणी पर यह कहकर कोई प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया कि वह ‘संकीर्ण मानसिकता’ वालों की कही बातों पर कुछ कहना उचित नहीं समझती. ज़ी न्यूज़

​कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज यहां नीमच जिले के प्राकृतिक आपदा प्रभावित किसानों को आश्वस्त किया है कि वह उनके अधिकारों के लिए लड़ेंगी और सुनिश्चित करेंगी कि उन्हें पर्याप्त मुआवजा मिले. ज़ी न्यूज़
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को मध्य प्रदेश के नीमच जिले के प्राकृतिक आपदा प्रभावित किसानों को आश्वस्त किया है कि वह उनके अधिकारों के लिए लड़ेंगी और सुनिश्चित करेंगी कि उन्हें पर्याप्त मुआवजा मिले. सहारा समय
मध्य प्रदेश में प्राकृतिक आपदा पीड़ितों का हाल जानने गुरुवार को नीमच जिले के दौरे पर आईं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का भूमि अधिग्रहण विधेयक किसान और जनविरोधी है, लिहाजा कांग्रेस की ओर से इस विधेयक का विरोध जारी रहेगा और किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा. देशबंधु
सोनिया ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी किसानों के अधिकारों लिए लड़ाई लड़ रही है और इसे जारी भी रखेगी. नवभारत टाइम्स
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बारिश तथा ओलावृष्टि के कारण किसानों को हुए नुकसान के लिए उन्हें अधिकतम मुआवजा देने की उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है. गांधी ने राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पत्र लिखकर कहा है कि हाल में हुई भारी बारिश तथा ओलावृष्टि से किसानों खासकर लघु और सीमांत किसानों की फसल को भारी नुकसान हुआ है. राजस्थान पत्रिका
कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पत्र लिखकर किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की है. बेमौसम की बारिश के चलते उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश व बिहार समेत तमाम उत्तर भारत के राज्यों में फसलों को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है. दैनिक जागरण
राहुल गांधी को जल्द कांग्रेस की बागडोर सौंपे जाने की अटकलों के बीच पार्टी के मुखपत्र कांग्रेस संदेश में सोनिया गांधी के नेतृत्व पर भरोसा जताया गया है और कहा गया है कि सोनिया गांधी की अगुवाई में ही पार्टी अपना पुराना गौरव हासिल करेगी. कांग्रेस संदेश के ताज़ा अंक में कहा गया है कि एक बार फिर वो सरकार विरोधी लहर और दुष्प्रचार के खिलाफ़ लड़ाई में पार्टी की अगुवाई करेंगी ताकि पार्टी को उचित सम्मान मिल सके. सोनिया गांधी ने 12 मार्च को कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर 17 साल पूरे किए हैं. एनडीटीवी
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी 19 अप्रैल को दिल्ली में एक बडी किसान रैली को संबोधित करेंगी. इस रैली के माध्यम से कांग्रेस अपने खोये जनाधार को वापस पाने की कोशिश करेगी. प्रभात खबर
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज कहा कि पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी जल्द ही जनता के बीच होंगे. मध्य प्रदेश में कई गांवों का दौरा करने के बाद सोनिया ने एक सवाल के जवाब में कहा, ”राहुल गांधी जल्द वापस आएंगे और लोगों के बीच होंगे.”सोनिया की यह टिप्पणी इस वक्त आई जब कांग्रेन ने संकेत दिया है कि राहुल आगामी 19 अप्रैल को पार्टी की किसान रैली में शामिल होंगे. प्रभात खबर

​​ ​Congress president Sonia Gandhi on Thursday declined to comment on the controversial remarks made against her by Union Minister of State Giriraj Singh. – The Hindu
Congress president Sonia Gandhi, asked to respond to a racist comment on her by union minister Giriraj Singh, said today: “I would not like to comment on people who have a narrow mindset.” – NDTV
Gandhi’s comment comes days after the party gave indications that the Congress Vice President, who had gone on leave days before the beginning of the Budget session starting March 23, will attend the proposed mega Kisan rally of the party on April 19. – The Economic Times

यूपी की सत्ता से बीते ढाई दशक से बाहर कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में बड़ा झटका लगा. करारी हार के बाद पार्टी के सक्रिय नेता भी निष्क्रिय से हो गए. ऐसे में सोनिया के सक्रिय होने से यूपी कांग्रेस में एक बार फिर नई ऊर्जा दिख रही है. शायद यह पहला मौका है जब किसानों के नुकसान का फिर से सर्वे करवाने और उचित मुआवजा दिलवाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष ने किसी प्रदेश के सीएम को पत्र लिखा है. पार्टी में आई तेजी पिछले महीने यूपी में रेल रोको और हाईवे जाम करो आंदोलन में दिखी. नवभारत टाइम्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here