HIT *** (News Rating Point) 12.09.2015
इस सप्ताह घोषणा हुई कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अब एक और साल पार्टी अध्यक्ष बनी रहेंगी. कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारक पार्टी कार्यसमिति की मंगलवार को हुई बैठक में आंतरिक चुनाव को एक वर्ष टालने का फैसला किया गया. इसके साथ ही कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पार्टी की कमान सौंपने की अटकलों पर फिलहाल विराम लग गया. कांग्रेस को इस साल के अंत तक संगठनात्मक चुनाव पूरा करना था. पार्टी अब इस आधार पर आंतरिक चुनाव को स्थगित करने के लिए चुनाव आयोग से मंजूरी मांगेगी कि उसे पार्टी विधान में महत्वपूर्ण संशोधन करने के लिए अतिरिक्त समय की जरूरत है. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने बताया कि पार्टी जल्द ही सीडब्ल्यूसी के इस निर्णय के बारे में चुनाव आयोग को सूचित करेगी. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच वार-पलटवार भी चर्चा का विषय रहा. बृहस्पतिवार को रायबरेली में मोदी के कांग्रेस को ‘हवालाबाज’ कहे जाने पर सोनिया ने मोदी पर वार किया. कहा- हवालाबाज कहने वाले पहले अपने गिरेबान में झांकें. व्यापम घोटाला व ललित मोदी प्रकरण की तरफ इशारा करते हुए सोनिया ने कहा कि मोदी को अपने लोगों के कारनामे क्यों नहीं दिखते. उन्होंने विकास के मोर्चे पर केंद्र सरकार को फेल बताते हुए कहा कि चुनाव के दौरान विकास के झूठे वादे किए गए थे, जिनकी असलियत जनता के सामने आ गई है.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)