कपड़े हटाइये, नंबर पाइए !!!

0

नवल कान्त सिन्हा

(NRP) 23.12.2015
कपड़े हटाइये, नंबर पाइए… न.. न… यह हम नहीं कह रहे… यकीन न मानिए, यह हम नहीं कह रहे… और यह सच है…. यह तो याहू का साल 2015  का रिव्यू कह रहा है. अब सोचिये इस समय देश में कपड़े उतारने में किस हिरोइन का नाम गर्व से लिया जाता है ?? टैलेंटेड हैं आप… सही पकड़े हैं… हां हां, सबकी सनी लिओनी… इनको फीमेल सेलेब्रिटी में पहला स्थान मिला है. तो मर्दों भी कपड़े उतारने में कौन आगे है ??? यह भी आपने सही सोचा…. अपने सल्लू भाई… सबके प्यारे सलमान खान…  याहू में इस साल सर्च किये गए सबसे बड़े मर्द सेलेब्रिटी सलमान खान ही हैं… और सोचिये दूसरे नंबर पर कौन है… सिंगर रैपर हनी सिंह… यानी अब लगने लगा होगा कि कपड़े उतार कर ही नहीं अभद्र गाने भी आपको आगे ले जा सकते हैं… वाद-विवादियों का भी इंटरनेट की दुनिया में जबरदस्त जलवा रहा… नरेन्द्र मोदी पिछले साल की तरह इस साल नेट की नेतागीरी में भी आगे रहे तो अरविंद केजरीवाल और नितीश कुमार मोदी के खिलाफ मशाल उठाने के चलते हिट नंबर बटोरने में कामयाब रहे… लेकिन इस नेतागीरी में बेचारी गाय माता शिकार हो गयीं… आपको आश्चर्य होगा कि सर्च इंजन याहू की भारत में ईयर इन रिव्यू में गाय बड़े-बड़े नेताओं और कम कपड़े वाले हीरो और हिरोइनों को पछाड़ कर पर्सनालिटी ऑफ़ ईयर चुनी गयीं हैं… लेकिन वजह नेतागीरी ही रही. यानी गौ माता को यह एवार्ड नेताओं के पैदा किये बीफ विवाद की वजह से मिला क्योंकि इस दौरान गाय को सबसे ज़्यादा सर्च किया गया. हो सकता है कि यह पढ़ने के बाद इंद्राणी मुखर्जी अफ़सोस में हो जाएँ कि शीना मर्डर केस की जांच जबरदस्त सर्च होने के बावजूद वह नम्बर वन न आ सकीं.

 

[box type=”info” head=”नोट”]सिर्फ हास्य-व्यंग्य है, दिल पर न लें… किसी का कलेजा दुखाना कभी किसी हास्य-व्यंग्य का मकसद नहीं हो सकता, सचमुच… फिर भी बुरा लगा तो- हमसे भूल हो गयी हमका माफी दई दो… नहीं तो फोन कर दो, मेल कर दो- आइंदा आपसे बचकर चलेंगे भैया…[/box]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here