Swami Prasad Maurya BSP

0

[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Swami_Prasad_Maurya” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
HIT 1/2* (News Rating Point) 02.01.2016
बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य इस सप्ताह विश्व हिन्दू परिषद पर निशाना साधने की वजह से चर्चा में रहे. अखबारों ने लिखा कि अयोध्या में राम मंदिर पर फिर से गरमाई सियासत के बीच मौर्य ने पिछले दिनों अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए हुए शिलापूजन को लेकर विहिप को आतंकवादी संगठन कहा. मौर्य ने कहा कि सत्तारूढ दल की शह पर कानून को अपने हाथों में लेकर पत्थर लाने वाले लोग देसी आंतकवादी हैं. उन्होंने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इन लोगों को कानून से कोई मतलब नहीं है. ये लोग केवल सामाजिक सौहार्द बिगाडने के लिए ऎसी हरकतें कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान सत्ताधारी सपा और भाजपा ने पूरे प्रदेश को दंगे की आग में झोंक दिया था. ये फिर से वैसी ही हरकतें करने के प्रयास हैं. मौर्य ने कहा कि सपा-भाजपा की नूराकुश्ती में प्रदेश की हिन्दू-मुस्लिम एकता भंग हो रही है. राम जन्मभूमि का पूरा मामला सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन है, फिर भाजपा के लोगों को कानून हाथ में लेने की जरूरत क्यों पडी.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here