प्राविधिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार, सचिव सुनील कुमार सोनकर शर्मनाक खबर में

0

लखनऊ। प्राविधिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार और प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव सुनील कुमार सोनकर को मंगलवार को उनके पदों से हटा दिया गया। फार्मेसी संस्थानों को एनओसी देने में धांधली के आरोप में प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने यह कार्रवाई की है। मनोज का तबादला निदेशक शोध विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान, कानपुर के पद पर किया गया है। लखनऊ से प्रकाशित कई अखबारों ने इस खबर को पेज एक पर जगह दी। इस खबर से विभाग और अफसरों की बड़ी फजीहत हुई है।
प्रदेश में फार्मेसी संस्थानों को एनओसी देने में गड़बड़ी की शिकायतें मिली थीं। ये शिकायतें प्राविधिक शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री तक पहुंचीं। प्राविधिक शिक्षा मंत्री ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि प्रारंभिक जांच में पाया गया कि कई संस्थानों को एनओसी देने में मानकों का पालन नहीं किया गया। इसलिए दोनों अधिकारियों को पद से हटा दिया गया है। विस्तृत जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश में करीब 900 फार्मेसी संस्थान हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here