महिला ने पुलिस उत्पीड़न के चलते खुदकुशी की, कानपुर पुलिस की न्यूज़ रेटिंग डाउन

0

लखनऊ। पुलिस की पूछताछ से तंग आकर कानपुर के स्वरूपनगर स्थित आशा ज्योति केंद्र में एक महिला ने सोमवार सुबह फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इस खबर ने कानपुर पुलिस की न्यूज़ रेटिंग को बहुत गिराया है।
नवाबगंज पुलिस चोरी के आरोप में महिला व उसकी नाबालिग बेटी को घर से उठाकर लाई थी। देर रात तक पूछताछ करने के बाद आशा ज्योति केंद्र में दाखिल कर दिया था। हैरानी की बात ये है कि दोनों में से किसी पर भी केस दर्ज नहीं था। पूछताछ के बाद सोमवार तड़के एफआईआर दर्ज की।

 

उन्नाव की सुदामा (32) की 13 वर्षीय बेटी एनआरआई सिटी निवासी रमन नेमानी के घर पर पिछले छह महीने से काम कर रही थी। पुलिस के मुताबिक रमन ने किशोरी पर जेवरात आदि लेकर जाने का आरोप लगाया था। सुदामा के परिजनों के मुताबिक रविवार दोपहर पुलिस उनके घर पहुंची और किशोरी व सुदामा को ले गई। पुलिस रात दो बजे तक पूछताछ करती रही। जबकि नियमानुसार महिला को शाम के बाद थाने में नहीं रोका जाना चाहिए। देर रात 2:15 बजे दोनों को आशा ज्योति केंद्र में दाखिल किया। सुबह करीब नौ बजे सुदामा ने साड़ी के फंदे के सहारे एग्जास्ट से फांसी लगा ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here