दीपोत्सव की तैयारियों को लेकर मीडिया में जगमगाए योगी आदित्यनाथ

0

लखनऊ। हर साल एक नया वर्ल्ड रिकार्ड दर्ज कराता अयोध्या का दीपोत्सव इस साल भी चर्चा में हैं। इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीपोत्सव में हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस कार्यक्रम पर खुद नजर रखे हुए हैं। बुधवार को भी मुख्यमंत्री ने अयोध्या पहुंचकर दीपोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया। अखबारों और चैनलों ने इस खबर को प्रमुखता दी।
दैनिक जागरण ने लिखा कि हेलीकॉप्टर से उतरते ही मुख्यमंत्री ने सलाहकार अवनीश अवस्थी, पर्यटन सचिव मुकेश मेश्राम, मंडलायुक्त नवदीप रिणवा, जिलाधिकारी नीतीश कुमार आदि के साथ राम कथा पार्क एवं राम पैड़ी परिसर का जायजा लिया तथा दीपोत्सव के उद्घाटन सत्र को ध्यान में रखकर मुक्त आकाशीय राम कथा पार्क में छाया करने की व्यवस्था का निर्देश दिया। 23 अक्टूबर को प्रस्तावित दीपोत्सव का आरंभ इसी राम कथा पार्क से होगा। यहां साकेत महाविद्यालय से राम कथा पर आधारित एक दर्जन से अधिक झांकियां शोभा यात्रा के रूप में करीब ढाई किलोमीटर की यात्रा कर पहुंचेंगी।

अमर उजाला ने लिखा कि योगी सरकार द्वारा 2017 में शुरू किया गया दीपोत्सव अब लोकोत्सव बन चुका है। इसकी भव्यता का अंदाजा तैयारियां देखकर भी लगाया जा सकता है। इस बार दीपोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने की पूरी संभावना है। इसको लेकर दीपोत्सव का उत्साह और अधिक बढ़ गया है।
हिंदुस्तान ने लिखा कि सीएम योगी 23 अक्टूबर को हनुमान चालिसा के नए संस्करण का शुभारंभ करेंगे। प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक श्री हनुमान चालीसा का यह नया गीत मधिर, सुखदायतक और भव्य है। इस बार अयोध्या में करीब 17 लाख मृट्टी के दीये जलाएं जाएंगे। जिसमें गाय के गोबर से बने 1 लाख 25 हजार से ज्यादा दीये अयोध्या को रोशन कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे। दीपोत्सव कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए देश-विदेश के कालकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स ने लिखा – After reaching the temple town, Yogi went to the Ram Katha Park and reviewed preparations for the main event at this venue. He instructed officials to make proper seating arrangements for saints who would be present at the event in large numbers.
द प्रिंट ने लिखा – While visiting the Ram Katha Park open-air auditorium in Ayodhya, the chief minister asked the government functionaries to make necessary arrangements for the seating of seers and other distinguished dignitaries at the Deepotsav event.
टाइम्स ऑफ इंडिया ने लिखा – The Lucknow centre of the meteorological department has predicted clear skies for October 23 but the wind pattern will play a crucial role on the evening of October 23 when the world record is going to be attempted. Three helipads are being set up at Saket College compo und to facilitate movement of PM Narendra Modi’s helicopters and security contingent. Power Corporation has been directed to ensure uninterrupted power supply in Ayodhya from October 22 to 24.
द वीक ने लिखा – At the grand Deepotsava celebrations on Sunday, about 17 lakh ‘diyas’ (earthen lamps), including over 1.25 lakh made of cow dung, will illuminate Ayodhya, setting a new world record, an official spokesperson said in Lucknow.
दैनिक भास्कर ने लिखा – दक्षिण कोरिया के प्रथम नागरिक के लिए आमंत्रण पत्र भेजा गया है। दक्षिण कोरिया से अयोध्या राज परिवार का दो हजार साल पुराना नाता है।अयोध्या की राजकुमारी हो दक्षिण कोरिया की महारानी थी। उनकी स्मृति में सरयू तट पर भव्य पार्क बनकर तैयार हैl
नवभारत ने लिखा – दीपोत्सव के सभी सेक्टरों में विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सफाई नायक के साथ वे आवंटित सेक्टरों में निरंतर भ्रमण कर हकीकत परखेंगे और मुश्तैद रहेंगे। साथ ही संबंधित सफाई नायकों को सूचित कर तत्काल कमियों को दुरुस्त भी कराएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here