राष्ट्रपति चुनाव 18 जुलाई को, परिणाम 21 को

0

दिल्ली। सोलहवें राष्ट्रपति चुनाव की घोषणा, 18 जुलाई को चुनाव होंगे, 21 को ऐलान। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने घोषणा की। 24 जुलाई को रामनाथ कोविंद का कार्यकाल खत्म हो रहा है। 776 सांसद वोट करेंगे यानी कि लोकसभा के 543 और 233 सांसद वोट करेंगे। देशभर के 4120 विधायक वोट करेंगे। पार्टियां व्हिप नही जारी कर सकेंगी।

मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है। 24 जुलाई के 60 दिन पहले ही अधिसूचना जारी होना है यानि आज ही अधिसूचना जारी होगी। वोट देने के लिए चुनाव आयोग अपना पेन देगा, उसी से वोटर को प्रेफरेंस देना होगा। कोई अन्य पेन मान्य नही होगा। राज्यसभा के रिटर्निंग अधिकारी ही इस बार चुनाव अधिकारी होंगे। चुनाव विधानसभाओं में और संसद भवन में होंगे। सांसदों के वोट की संख्या 543300, विधायकों के वोटों की संख्या 543231 होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here