गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा साउथहाल इग्लैंड

0
7

इग्लैंड के साउथहाल में स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा न केवल एक प्रमुख गुरुद्वारा है बल्कि इसे यूरोप का सबसे बड़ा गुरुद्वारा माना जाता है. ये हैवलॉक रोड में स्थित है. इस गुरूद्वारे की प्रतिष्ठा 2003 में हुई. इसका निर्माण पचास और साथ के दशक में भारत छोड़कर इग्लैंड रहने पहुंचे सिखों ने किया. इसका मुख्य उद्देश्य इग्लैंड में रह रहे सिखों को उनके धार्मिक आस्था के निर्वहन और आने वाली पीढ़ी के भीतर सिख धर्म के प्रति आस्था बनाए रखना था. गुरुद्वारा ग्रेनाइड और संगमरमर का बना हुआ है. गुरुद्वारे में दो मंजिला गैलरी, एक डायनिंग रूम और पुस्तकालय है. इस गुरुद्वारे में तीन हज़ार लोग एक साथ प्रार्थना कर सकते हैं.

ऑनलाइन दर्शन : click
वेबसाइट : click
निकटवर्ती शहर : साउथहाल
राज्य : मिडिलसेक्स
देश : इग्लैंड (यूके)
पता :
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा
गुरु नानक रोड, साउथहाल
मिडिलसेक्स UB2 4NP
इग्लैंड (यूके)
टेलीफोन : +44 20 8574 4311, 020 8574 8902
आसपास के दर्शनीय स्थल : click

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here