श्री दुर्गा मंदिर मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया 360 Degree VR View

0
15

इस मंदिर में माँ दुर्गा की विशाल सात फीट की मूर्ति विराजमान है, जो सिंह पर सवार है. इसी जगह पर हजारो भारतीय निवास करते हैं, जिनकी इच्छा और प्रयासों से यह मंदिर निर्मित हुआ है. यह मंदिर मेलबर्न रॉकवेक उपनगर में स्थित है. ऑस्ट्रेलिया में यह दुर्गाजी का सबसे बड़ा हिन्दू मंदिर है. यह मंदिर 22 एकड़ में बनाया गया है. इस मंदिर के निर्माण में 95 प्रतिशत डोनेशन भारतीय लोगो के समूह ने दान में दिया था. इस मंदिर में सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. वैदिक ज्ञान, मंत्र साधना और योग के बारे में ज्ञान करवाया जाता है. जरुरतमंदो को खाना और निवास दिया जाता है. देश के भारत माँ दुर्गा की नित्य आरती से यहा रहने वाले भक्त गौरव महसूस करते हैं. भारतीय संस्कृति का आइना दिखाने वाला यह मंदिर यहाँ के प्रवासी भारतीयों की शान है.  यहाँ मुख्य भारतीय त्योहारों पर भक्त शामिल होकर बड़ी धूमधाम से उत्सव  मनाते हैं. वे एक-दूसरे को बधाई देते हैं. साथ ही इस मंदिर के माध्यम से वे एक-दूसरे से जान पहचान बना पाते हैं.
रविवार को होता है भंडारा :
हर रविवार को यहा दोपहर 2 बजे से 6 बजे तक भंडारे का आयोजन किया जाता है. माँ के भोग लगाने के बाद भक्त बड़े चाव से यह प्रसाद ग्रहण करते हैं.

मंदिर खुलने और बंद होने का समय :
सोमवार से शुक्रवार :
8 AM to 12 AM
4 PM to 8.30 PM
शनिवार , रविवार और त्यौहार पर :
8 AM to 3 PM
4 PM to 8.30 PM

आधिकारिक वेबसाइट के लिए नीचे क्लिक करें.

Address:
705-715 Neale Rd W Rockbank
Melbourne, Victoria, Australia 3335
Phone: +61 3 9747 1628
Mobile: 0401638250
Email: mail@sridurgatemple.com

नक्शे और मार्ग के लिए नीचे क्लिक करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here