सदियों बाद अयोध्या में झूले पर सवार हुए रामलला

0
12

अयोध्या. सदियों बाद चांदी के झूले पर सवार हुए भगवान श्री रामलला सरकार। आज जन्मभूमि के अस्थायी मन्दिर परिसर में झूले पर श्री रामलला सरकार संग चारों भाई ले रहे हैं झूलनोत्सव का आनंद.

रामनगरी अयोध्या में झूला मेला चल रहा है. कोरोना के चलते इस साल ये झूला महोत्सव धूमधाम से नहीं मनाया जा रहा है. इस अवसर पर परंपरा रही है कि रामलला को झूला झुलाया जाता है. यह क्रम रक्षाबंधन तक चलता है. प्रभु को गीत भी सुनाए जाते हैं. इस बार राम जन्मभूमि परिसर में रामलला अस्थाई मंदिर में 498 वर्षों के बाद चांदी के झूले में झूल रहे हैं. यह 21 किलो चांदी से बना है. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 21 किलो चांदी से भगवान श्रीराम का झूला बनवाया गया है. सावन पूर्णिमा तक रामलला चांदी के झूले में राम भक्तों को दर्शन देंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here