दत्तात्रेय मंदिर कारापिचैमा त्रिनिडाट और टुबैको वेस्टइंडीज़ 360 Degree VR View | हनुमान मंदिर

0
15

ट्रिनीडाट और टुबैको की खूबसूरत स्थानों में से एक जगह है कारापिचैमा का दत्तात्रेय मंदिर. इस हिंदू मंदिर को देखने और शान्ति की अनुभूति करने यहाँ पूरी दुनिया से लोग आते हैं. इस मंदिर को संत गणपति सच्चिदानंद स्वामी ने 1986 में स्थापित किया था. इस मंदिर की वर्तमान संरचना 2003 तैयार हुई. मंदिर को वास्तुकला के एक बेहतरीन उदाहरण के रूप में गिना जाता है. इसका आकार दक्षिण भारत की द्रविण कला के अनुसार है. यहाँ पर हनुमान जी की 85 फुट ऊंची मूर्ति स्थापित की गयी है. सूर्योदय और सूर्यास्त के समय का यहाँ का नज़ारा बहुत सुन्दर लगता है. ये मूर्ति इतनी खूबसूरत और विशाल है कि इसका नज़ारा लेने सभी धर्मों के लोग यहाँ आते हैं.
उत्तर भारतीय मंदिरों की तरह इस मंदिर के द्वार पर भी दो अलंकृत हाथी स्थापित हैं. साथ ही दो नर्तकियां स्वागत के लिए यहाँ खड़ी हैं. मंदिर के अन्दर ऊपर हिस्से पर खूबसूरत चित्रकारी की गयी है. इसमें विभिन्न वाद्य को बजाते हुए कलाकार उत्कीर्ण हैं. यहाँ पर चार मंदिर स्थापित हैं. इन मंदिरों को गौर से देखें तो इनका आकार मानव जैसा है. मंदिर के हॉल में सुन्दर नक्काशीदार खंभे हैं, जो मंदिर की संरचना को और भी खूबसूरत बनाते हैं. हिन्दुओं के सभी प्रमुख त्यौहार यहाँ मनाये जाते हैं. विवाह कार्यक्रम के लिए भी इस स्थल को लोग महत्व देते हैं.

समय :
मंगलवार
श्री सत्यनारायण स्वामी पूजा शाम 5 बजे
श्री हनुमान पूजा शाम 6 बजे
गुरुवार
श्री गुरुपद पूजा शाम 6 बजे
शनिवार
श्री नवग्रह पूजा सुबह 9 बजे
श्री राम परिवार पूजा शाम 5 बजे
श्री कार्यसिद्धि हनुमान पूजा शाम 6 बजे
रविवार
श्री दत्तात्रेय अभिषेकम सुबह 8 बजे

आधिकारिक वेबसाइट के लिए नीचे क्लिक करें.

Address:
Sri Dattatreya Yoga Center
Datta Drive, Orange Field Road, Carapichaima
Trinidad and Tobago, West Indies.
E-mail: mail@sdyctt.com
Phone: +1868 673-5328

नक्शे और मार्ग के लिए नीचे क्लिक करें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here