विष्णु मंदिर कोटली पिथौरागढ़ उत्तराखंड

0
8

यह मंदिर उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित है. पिथौरागढ़ जिले से करीब आठ किलोमीटर दूर दिंगास गाँव में ये मंदिर स्थित है. इस मंदिर का निर्माण नौवीं शताब्दी में हुआ था. कत्यूरी शासकों ने इस मंदिर का निर्माण किया था. कत्यूरी शासकों का काल स्वर्ण काल के नाम से जाना जाता है. कुमाऊं में कत्यूरी शासनकाल अपने चरम पर था। उत्तराखंड में आदि गुरू  शंकराचार्य के आगमन के साथ ही वैष्णवी परंपरा का भी आगमन हुआ और विष्णु मंदिर बनने लगे। कत्यूरी शासकों ने मंदिर निर्माण में विशेष रुची ली. ये इस रूप में भी उल्लेखनीय है कि पिथौरागढ़ में भगवान विष्णु मंदिरों की संख्या शिव और भगवती के मंदिरों की तुलना में बहुत कम है. भारत सरकार के पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने इस मंदिर को राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया है.

निकटवर्ती शहर : पिथौरागढ़
राज्य : उत्तराखंड
देश : भारत
पता :
दिंगास गाँव, कोटली
पिथौरागढ़, उत्तराखंड
आसपास के दर्शनीय स्थल : click here

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here