अनादिनाथ कल्पेश्वर महादेव उर्गम चमोली उत्तराखण्ड | Anadinath Kalpeshwar Mahadev Urgam Chamoli Uttarakhand

0
11

उत्तराखण्ड के चमोली जिले के उर्गम गांव से दो किमी दूर अनादिनाथ कल्पेश्वर महादेव मंदिर है। ये पंचकेदार में पांचवां है और केवल यहां पूरे साल पूजा होती है। यहां शिवजी की जटा जैसी पहाड़ी है, जिसकी पूजा होती है।

इसको भी पढ़ें- पंचमुखी शिवलिंग चंद्रशिला शिखर तुंगनाथ उत्तराखंड | Panchmukhi Shivling Chandrashila Shikhar Tungnath Uttarakhand

इस छोटे-से पत्थर के मन्दिर में एक गुफ़ा के माध्यम से पहुँचा जा सकता है। मन्दिर के समीप एक ‘कलेवरकुंड’ है। पंचकेदार में तुंगनाथ, मध्यमेश्वर, रुद्रनाथ और कल्पेश्वर को शामिल किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here