रुद्रेश्वर स्वामी 1000 स्तंभ मंदिर वारंगल तेलंगाना | Rudreshwarar Swamy 1000 Pillar Temple Warangal Telangana

0
9

तेलंगाना में हैदराबाद से 150 किमी दूर वंरंगल के हनमाकोंडा में रुद्रेश्वर स्वामी मन्दिर है, जिसे तेलुगु में वेयि स्तम्भाल गुडि कहा जाता है, जिसका मतलब है एक हज़ार खंभों वाला मंदिर जिसे हम अंग्रेज़ी में 1000 pillar temple कहेंगे।

इस मंदिर के निर्माण में एक हज़ार स्तंभों का इस्तेमाल किया गया है। मन्दिर में विष्णु, शिव और सूर्य भगवान की मूर्तियाँ है। इस मंदिर को त्रिकुटल्यम के नाम से भी जाना जाता है। इसका निर्माण का काकतीय राजवंश के समय 1163 में राजा रुद्र देव ने करवाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here